पानी संकट पर बनाई जा रही बूंद फिल्म में फरीदाबाद की बेटी डिंपल सोनी बड़े पर्दे पर नजर आएगी। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों मध्यप्रदेश में चल रही है। इस फिल्म को लेकर डिंपल खासी उत्साहित है। फिल्म में बिदिता बाग और गोविंद नामदेव के साथ अहम किरदार में नजर आएंगी।
डिंपल ने दैनिक भास्कर को बताया कि यह फिल्म मध्य प्रदेश के एक गांव पूर्वा में शूट की जा रही है। फिल्म पानी संकट पर आधारित है। जिसमें पूरे समाज को एक मैसेज देने का काम किया जा रहा है। चंूकि फिल्म की अभी शूटिंग चल रही है, इसलिए फिल्म के बारे में अधिक कुछ बताना संभव नहीं है। इतना जरूर है कि फिल्म देखने के बाद दर्शकों का पैसा सूल हो जाएगा। बता दें कि डिंपल ने पहले कई सीरियल सीरीज और गानों में काम किया है। यह उनकी पहली बड़ी फीचर फिल्म होगी। इसके बाद डिंपल और भी कई बड़े प्रोजेक्ट है। अभी इनकी एक शॉर्ट फिल्म भी हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही हैं जिसमें उन्होंने लीड किया है। डिंपल ने बताया कि ‘बूंद’ फिल्म के डायरेक्टर जैनी और दीपायन का हैं, जो दो बड़ी बांग्ला फिल्म तीन पत्ती व अमर शाहोर बना चुके हैं। डिंपल ने बताया कि देश भर में पैदा हो रहे पानी संकट और उसके निवारण पर आधारित फिल्म बूंद है। यह फिल्म समाज को एक मैसेज देने का काम करेगी। फिल्म में पॉजिटिव और निगेटिव दोनों रोल डिंपल के हैं। डिंपल का परिवार बल्लभगढ़ के ब्राह्ामणवाड़ा में रहता है।