पुतिन की सीक्रेट लवर अरसे बाद दिखी:पूर्व ओलंपियन और जिम्नास्ट को यूक्रेन से जंग के बीच बंकर में छिपाया था,
June 13, 2022
रेवाड़ी में सड़क हादसे में युवक की मौत:दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हुआ एक्सीडेंट; भिवाड़ी में चिमनी ठीक करने आया था
June 13, 2022

‘ट्रम्प कार्ड’ के सामने बाइडेन कमजोर:राष्ट्रपति बाइडेन की अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी में अप्रूवल रेटिंग 9% गिरी;

अमेरिका में नवंबर में होने वाले महत्वपूर्ण मिडटर्म इलेक्शन के लिए रिपब्लिकन पार्टी के किंगमेकर और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के तूफानी प्रचार और आक्रामक रवैए की ‘ट्रम्प कार्ड’ के कारण बाइडेन कमजोर साबित हो रहे हैं।

राष्ट्रपति बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी के 50 से ज्यादा सीनेटरों और काउंटी नेताओं से बातचीत में सामने आया कि 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में उनकी उम्मीदवारी को पार्टी में ही स्वीकार्यता मिलना मुश्किल है। इनका मानना है कि बाइडेन के पास ट्रम्प जैसा जुझारूपन नहीं है।

मई, 2022 में बाइडेन की अपनी ही पार्टी में अप्रूवल रेटिंग 9% घटकर सिर्फ 73% रह गई। पार्टी में नए चेहरे की तलाश शुरू हो गई है। डेमोक्रेटिक कमेटी के सदस्य स्टीव साइमोनिडीज का कहना है कि मिडटर्म के इलेक्शन के बाद ही बाइडेन को 2024 का चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर देना चाहिए।

उम्र भी आड़े आ रही, अगले चुनाव में 82 साल के हो जाएंगे बाइडेन
अगले राष्ट्रपति के चुनाव में बाइडेन 82 साल के हो जाएंगे। बाइडेन विरोधियों का कहना है कि इस उम्र में उनके लिए ट्रम्प जैसे नेता के मुकाबले भाग-दौड़ करना मुश्किल होगा। वैसे बाइडेन अपनी उम्मीदवारी पर आशावादी बयान देते रहे हैं।

नया चेहरा: जेस्मिन
टेक्सस रिप्रेजेन्टेटिव जेस्मिन क्रॉकेट (41) युवा अश्वेत चेहरे के रूप में बाइडेन को चुनौती दे सकती हैं। वे डेमोक्रेटिक पार्टी में युवाओं की भूमिका को बढ़ाने की पक्षधर हैं। वे कहती हैं युवा जोश से ही ट्रम्प काे टक्कर दे सकते हैं।

कमला के विरोध में पार्टी के ही दिग्गज
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को कुछ जानकार बाइडेन का उत्तराधिकारी मान रहे हैं। लेकिन उन पर कोरोना और विदेश यात्रा के दौरान सरकार का सही स्टैंड नहीं बता पाने के आरोप लगते रहे हैं। कमला का विरोध मिनिसोटा के सीनेटर एमी क्लोबुकर, वेरमोन्ट सीनेटर बर्नी सैंडर्स, एलिजाबेथ वॉरेन और कोरी बुकर कर रहे हैं। ये सभी नेता पिछले चुनाव में बाइडेन से उम्मीदवारी की दौड़ में हार गए थे। ये 2024 में पार्टी की ओर से दावेदारी करेंगे।

पार्टी में पकड़: मर्फी
कनेक्टिकट के सीनेटर क्रिस मर्फी डेमोक्रेटिक पार्टी में पकड़ मजबूत कर रहे हैं। 2024 के चुनाव में उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। बाइडेन के गन कंट्रोल बिल को बनाने में मर्फी की अहम भूमिका मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES