करण जौहर की फिल्म ‘जुगजुग जियो’ का नया सॉन्ग ‘दुप्पटा’ हाल ही में रिलीज हुआ है। वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर सॉन्ग की एक क्लिप शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। यह एक पार्टी सॉन्ग है, जिसमें वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर डांस करते दिख रहे हैं। इनके अलावा फिल्म में नीतू कपूर, प्राजक्ता कोहली और मनीष पॉल लीड रोल में हैं। राज मेहता के निर्देशन में बनी ‘जुगजुग जियो’ कॉमेडी फिल्म है। ये फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।