रेवाड़ी में सड़क हादसे में युवक की मौत:दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हुआ एक्सीडेंट; भिवाड़ी में चिमनी ठीक करने आया था
June 13, 2022
रेवाड़ी के व्यापारी के परिवार संग हादसा:पंजाब में एक्सीडेंट में हुई थी दोनों की मौत; दोपहर बाद होगा अंतिम संस्कार
June 13, 2022

कुलदीप का शायराना अंदाज:तीन दिन से निकाल रहे भड़ास; अब लिखा- शायर हूं, जिसे दिलों पर लिखने का हुनर आता है

हरियाणा राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को वोट न देकर हराने वाले कुलदीप बिश्नोई अब शायर भी बन गए हैं। कुलदीप बिश्नोई पिछले 3 दिनों से हर रोज अपनी बात और भड़ास शेयरों शायरी से निकाल रहे हैं।

सोमवार सुबह कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट किया कि कागजों पे लिखकर जाया कर दूं मैं, वो शख्स नहीं, वो शायर हूं, जिसे जमाने के दिलों पर लिखने का हुनर आता है। हालांकि उनकी इस शेरो शायरी पर यूजर्स भी अपनी राय दे रहे हैं, कोई उनके पक्ष में और कोई विपक्ष में।

कुलदीप बिश्नोई द्वारा किया गया ट्वीट

कुलदीप बिश्नोई द्वारा किया गया ट्वीट

काबिल होते तो पार्टी खत्म नहीं करते

यूजर्स मुसाहिद खान ने जवाब दिया कि अगर आप इतने काबिल होते तो अपनी बनाई हुई पार्टी खत्म नहीं करते। एक दूसरे यूजर्स जगदीश कुमार ने जवाब दिया कि आप हमेशा जल्दबाजी में फैसला लेते हैं, जिसका खामियाजा आपको पहले भी भुगतना पड़ा है।

रविवार को कसा था हुड्‌डा पर तंज

रविवार को कुलदीप ने ट्वीट किया कि यदि तुम आसमान में बाज के साथ उड़ना चाहते हो तो बत्तख के साथ तैरना छोड़ दो। अजय माकन की हार के बाद कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट किया कि फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के खौफ से जंगल नहीं छोड़ा करते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES