बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिल गई है। इस केस में उन्हें करीब 26 दिन हिरासत में रखा गया था। हालांकि इस मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद भी आर्यन की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में NCB के एक सीनियर ऑफिसर संजय सिंह ने आर्यन खान की गिरफ्तारी और जेल में उसके द्वारा दिए गए बयानों के बारे में बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि बेटे की चिंता में शाहरुख खान की आंखो में आंसू आ गए थे।
सर आपने बहुत गलत किया: आर्यन
NCB ऑफिसर संजय सिंह ने इस मामले की जांच कर रही SIT का नेतृत्व किया था। उन्होंने बताया कि आर्यन ने मुझसे कहा कि एजेंसी मेरे साथ इंटरनेशनल ड्रग तस्कर की तरह व्यवहार कर रही है। मुझे ऐसा दिखाया जा रहा है कि मैं ड्रग्स बेचता हूं। क्या ये आरोप बेबुनियाद नहीं हैं? क्रूज से तो मेरे पास कोई ड्रग्स भी नहीं मिली फिर भी मुझे गिरफ्तार किया गया। आर्यन ने मुझसे पूछा कि जब मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले तो मुझे इतने लंबे समय तक जेल में क्यों रखा गया? क्या मैं वास्तव में इसके लायक हूं? सर आपने बहुत गलत किया है और मेरी इज्जत बर्बाद कर दी है।
शाहरुख की आंखों में आंसू आए थे
संजय ने आगे बताया कि इस केस के दौरान मैं आर्यन के साथ-साथ शाहरुख खान के भी करीब था। वह बेटे की मेंटल और फिजिकल हेल्थ को लेकर चिंतित थे। बातचीत के दौरान शाहरुख की आंखों में आंसू भी आ गए थे। उन्होंने कहा, हमें किसी क्रिमिनल या मॉन्स्टर की तरह दिखाया गया, जो सिर्फ समाज को तबाह करने के लिए घर से बाहर निकलते हैं।
इस आधार पर आर्यन को मिली क्लीन चिट