पाकिस्तान के खिलाड़ी अक्सर हंसी के पात्र बनते रहे हैं। चाहे उनकी खराब इंग्लिश हो या फिर मैदान पर बिहेवियर हो। शुक्रवार को पाकिस्तान-वेस्ट इंडीज वनडे मुकाबले में भी ऐसा हुआ। जब पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम एक हाथ में विकेट कीपिंग ग्लव्स पहनकर मैदान पर उतर गए। उनकी इस गलती की वजह से मैदानी अंपायर ने पाकिस्तानी टीम पर 5 रनों की पेनाल्टी लगाई या फिर ये कहें कि वेस्ट इंडीज को 5 रन बोनस के तौर पर दिए गए। मामला 29वें ओवर का है।
इस पेनाल्टी के बाद पाकिस्तानी फैन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक ने ताे क्रिकेट बुक को उर्दू में ट्रांसलेट करने की मांग कर दी, ताकि पाकिस्तानी खिलाड़ी क्रिकेट नियमों को अच्छे से जान सकें।