बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ बुरे व्यव्हार की शिकायत की है। इसको लेकर उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट की है। जिसमें उन्होंने अपने साथ हुई घटना का जिक्र किया है।
इंडिगो के एक स्टाफ पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप
पूजा हेगड़े ने ट्वीट में लिखा, ‘इंडिगो एयरलाइन के स्टाफ मेंबर विपुल नकाशे ने हमारे साथ मुंबई से उड़ान भरते वक्त काफी गलत व्यवहार किया। बेहद बेरुखी, अज्ञानी और अहंकार पूर्ण लहजे में बात की। उसने धमकी दी जो काफी दुख की बात है। आमतौर पर मैं इस तरह की बातों पर ट्वीट नहीं करती लेकिन ये वास्तव में भयावह था। पूजा हेगड़े ने अपने ट्वीट में इंडिगो एयरलाइंस को भी टैग किया है।
पूजा के इस ट्वीट पर इंडिगो ने री-ट्वीट कर मांगी माफी
पूजा हेगड़े ने जैसे ही अपने ट्विटर अकाउंट पर इंडिगो के खिलाफ ट्वीट किया, तुरंत ही इंडिगो ने उनसे माफी मांगते हुए उनके ट्वीट का जवाब दिया। इंडिगो से जुड़े लोगों ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मिस हेगड़े, आपके इस अनुभव के लिए हमें क्षमा कीजिये, हम आपसे तुरंत ही कनेक्ट होते हैं, प्लीज आप हमें अपना नम्बर कांटेक्ट नम्बर के साथ भेज दीजिये।
एअरलाइन ने पीएनआर और कॉन्टेक्ट नंबर मांगा
इस ट्वीट को अब तक 1826 बार रीट्वीट किया है और इसे 18.9K लाइक्स मिल चुके हैं। हालांकि पूजा हेगड़े के इस ट्वीट का जवाब देते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने भी अपना स्टैंडर्ड जवाब ट्वीट के रिप्लाई के रूप में दिया है और कहा है कि वो अपना पीएनआर और कॉन्टेक्ट नंबर डीएम करें। पूजा हेगड़े के इस ट्वीट पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं, कुछ लोग एयरलाइन पर गुस्सा निकाल रहे हैं तो कुछ लोग पूजा हेगड़े को ही सलाह दे रहे हैं. पूजा हेगड़े के इस ट्वीट को लेकर बज़ बन गया है और इस एक्ट्रेस की आपबीती सुनकर लोग मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।