नुसरत भरूचा की फिल्म जनहित में जारी शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। फिल्म को ट्रेलर देखने के बाद से ही ट्रोल किया जा रहा है। एक इंटरव्यू में ट्रोलिंग पर रिएक्ट करते हुए नुसरत ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि लोग फिल्म को ट्रोल करेंगे, क्योंकि इस फिल्म में कोई अश्लीलता नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक क्लीन फिल्म है।
नुसरत ने किया फिल्म की ट्रोलिंग पर रिएक्ट
मीडिया इंटरव्यू में फिल्म की ट्रोलिंग पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने बहुत से लोगों को ट्रोल होते हुए देखा है, लेकिन पता नहीं मैंने ऐसा क्यों सोचा था कि जनहित में जारी के लिए मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं होगा। जब हम फिल्म बना रहे थे, हमने कभी नहीं सोचा था कि फिल्म का कोई हिस्सा, कोई डायलॉग और सीन आपत्तिजनक होगा। पूरी फिल्म में कोई किसिंग सीन नहीं है, एक सिंगल सेक्शुअल जोक नहीं है। यहां तक की फिल्म में गाली-गलौज नहीं है। यह एक दम क्लीन फिल्म है, मैंने कभी नहीं सोचा था कि फिल्म को नेगेटिव रिएक्शन मिलेगा।”
फिल्म को बिना देखे लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया- नुसरत
नुसरत ने आगे बात करते हुए कहा, “लोगों ने फिल्म को देखा तक नहीं है, उन्होंने सिर्फ ट्रेलर देखा है और वो देखने से पहले ही फिल्म के बारे में रिएक्शन देने लगे। तब मुझे फील हुआ कि हम किस तरह की दुनिया में रहते हैं। लोग एक मौका भी नहीं देते हैं। बस अपने कमेंट्स, विचार और जजमेंट्स लेकर आ जाते हैं।”
10 जून को रिलीज हुई है फिल्म
नुसरत ने फिल्म में नीति नाम के कैरेक्टर का रोल प्ले किया है। जो एक कंडोम बेचने वाली कंपनी के लिए काम करती है, लेकिन उसे यह सच्चाई अपने ससुराल वालों से छिपानी पड़ती है। नुसरत के कैरेक्टर को कंडोम बेचने के दौरान कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। राज शांडिल्य ने निर्देशित फिल्म 10 जून को रिलीज हुई है।