खेलो इंडिया गेम्स-2021:अंबाला में चल रही तैराकी प्रतिस्पर्धा में तैराक दिखा रहे हुनर; पहले दिन से कर्नाटक का दबदबा
June 10, 2022
ड्रग रिटेलर कंपनी के मालिक बनेंगे अंबानी:वालग्रीन्स बूट्स को खरीदने के करीब पहुंची रिलायंस, बाइंडिंग ऑफर पेश किया
June 10, 2022

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का छठा दिन:आज हॉकी के फाइनल और फुटबाल के सेमीफाइनल मुकाबले, हरियाणा अब तक सबसे आगे

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आज छठे दिन हॉकी के फाइनल मुकाबले होंगे। साथ ही फुटबाल के सेमी फाइनल मुकाबले पंजाब विश्वविद्यालय में होंगे। फुटबाल के मुकाबले हरियाणा वर्सेस झारखंड, हरियाणा वर्सेज तमिलनाडू, साइकिलिंग, टेबिल टेनिस, स्विमिंग, हैंडबॉल, बॉस्केटबॉल, खो खो, बॉक्सिंग और जूडो के अलग-अलग कैटेगरी के मुकाबले खेले जाएंगे।

हरियाणा अब तक सबसे आगे

हरियाणा खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेडल तालिका में अभी तक सबसे आगे चल रहा है। हरियाणा ने 96 पदक हासिल किए हैं, जिनमें 33 गोल्ड, 27 सिल्वर और 36 कांस्य पदक शामिल हैं। महाराष्ट्र 32 गोल्ड सहित कुल 85 मेडल के साथ दूसरे स्थान पर है। मणिपुर ने 13 गोल्ड सहित 18 मेडल, कर्नाटक ने 10 गोल्ड के साथ 31 मेडल, तमिलनाडु ने 10 गोल्ड के साथ 30 मेडल जीते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES