ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को विश्वास मत जीत लिया। अविश्वास प्रस्ताव उन्हीं की सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद लाए थे। जॉनसन ने अपने 59% सांसदों का समर्थन हासिल किया। कुल 359 सांसदों में से 211 के वोट उन्हें मिले।
जॉनसन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव क्यों आया?
जॉनसन का इस साल का अधिकांश समय कोविड लॉकडाउन के दौरान पार्टी करने के आरोपों और विपक्ष के हमलों से अपनी सरकार का बचाव करने में बीता है। पार्टीगेट स्कैंडल को लेकर लंबे समय से उनकी सरकार दबाव में थी। कोरोना के कड़े प्रतिबंधों के बीच भी उन्होंने और उनके स्टाफ ने प्रधानमंत्री निवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर कई ऐसी पार्टी आयोजित कीं, जिन्होंने कोरोना नियमों का उल्लंघन किया। इसके लिए पुलिस ने उन पर जुर्माना भी लगाया था।
इसके अलावा, उनकी पार्टी के कई सांसद सरकार से इस बात पर नाराज थे कि वे सरकार की कंट्रोवर्शियल नीतियों का बचाव करते थे और सरकार बाद में नीतियों में बदलाव कर देती थी। इन्हीं वजहों से पार्टी के सांसद जॉनसन को प्रभावी नेता के तौर पर नहीं देख पा रहे
जॉनसन के उत्तराधिकारी की चर्चा शुरू हो गई थी
अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद से उनके उत्तराधिकारी की चर्चा शुरू हो गई थी। मीडिया में चर्चा थी कि अगर बोरिस की कुर्सी गई तो उनके करीबी चार नेताओं में से कोई एक PM बन सकता है।
लिज ट्रज
लिज ट्रज का पूरा नाम एलिजाबेथ मैरी ट्रज है। फिलहाल लिज ट्रज फॉरेन कॉमन वेल्थ एंड डेवलपमेंट अफेयर्स की सचिव हैं। इसके अलावा ट्रज साउथ वेस्ट नॉर्थफोक की सांसद हैं। इस समय ट्रस पार्टी के लोगों में काफी पॉपुलर हैं।