खेलो इंडिया गेम्स का तीसरा दिन:आज वॉलीबॉल का फाइनल; लड़कों की 1500 मीटर रेस में अर्जुन, लड़कियों में भूमेश्वरी देवी विजेता
June 7, 2022
एपल iOS 16 पेश:आईफोन में अब वीडियो पर भी लाइव टैक्स्ट मैसेज सेंड कर पाएंगे, नोटिफिकेशन भी नए अंदाज में मिलेगी
June 7, 2022

उमरान मलिक का इंटरव्यू:सवाल- इतनी तेज गेंद फेंकते हैं, क्या डाइट लेते हैं? उमरान- कुछ नहीं, बस घर की दाल-रोटी खाता हूं

IPL 15 में 157 kmph की गति से बॉलिंग करने वाले उमरान मलिक का चयन टीम इंडिया के लिए हो गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में जम्मू एक्सप्रेस उमरान टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी कर सकते हैं। सीरीज शुरू होने से पहले ही साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा है कि हमने अपने देश में उमरान जैसे कई तेज गेंदबाजों का सामना किया है। हमारे लिए उमरान कोई खतरा नहीं हैं। दैनिक भास्कर ने इस मुद्दे पर और उमरान के अब तक के उनके सफर को लेकर खास बातचीत की है। 

सवाल: आप इतनी तेज रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं, उसके लिए क्या डाइट लेते हैं?
उमरान: कुछ नहीं बस घर की दाल-रोटी खाता हूं और कुछ एक्स्ट्रा डाइट नहीं लेता। मैं रेगुलर प्रैक्टिस करता हूं। रोज 10 से 15 ओवर गेंदबाजी करता हूं। मुझे बल्लेबाजों को आउट करने में बहुत मजा आता है।

सवाल: साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा है कि उमरान जैसे कई तेज गेंदबाजों का सामना हमने किया है। हमारे लिए वह कोई खतरा नहीं हैं। इस पर आपका क्या कहना है?
उमरान: मैं उनके कप्तान को लेकर कुछ नहीं बोलने वाला, जो होगा मैच में देख लेंगे। मुझे अगर खेलने का मौका मिलता है तो मैं 150 और उससे ज्यादा की स्पीड में गेंद फेकूंगा और अपनी टीम को जीत दिलाऊंगा।

उमरान मलिक IPL 2022 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर थे।

उमरान मलिक IPL 2022 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर थे।

सवाल: आपने 150 से ज्यादा की स्पीड में पूरे IPL में गेंदबाजी की है, इसकी जर्नी कैसी रही, आपको कब लगा कि आप इतनी तेज गेंदबाजी कर सकते हैं?
उमरान: मुझे इस रफ्तार के बारे में तब पता चला जब मैं IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नेट बॉलर था। पहले मैं अंडर-19 और अंडर-23 के लिए जम्मू कश्मीर की टीम में खेला, पर मुझे ज्यादा मैचों में मौके नहीं मिले। मेरी स्पीड के कारण ही मैं पहले हैदराबाद के स्क्वाड में और फिर प्लेइंग इलेवन में शामिल हो पाया।

सवाल: लोग कहते हैं कि आप वकार यूनुस की तरह गेंदबाजी करते हैं, हम आपसे जानना चाहते हैं कि आप किस गेंदबाज को अपना आदर्श मानते हैं?
उमरान: मैंने वकार यूनुस को फॉलो नहीं किया है। मेरा बॉलिंग एक्शन नेचुरल है। मेरे आदर्श जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार हैं। मैं काफी पहले से उनको फॉलो करता आया हूं।

उमरान मलिक ने IPL 2022 में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे।

उमरान मलिक ने IPL 2022 में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे।

सवाल: टी-20 वर्ल्ड कप आने वाला है, लोग कह रहे हैं कि बाबर आजम और आपके बीच जंग देखने को मिलेगी, इसको लेकर आप क्या सोचते हैं?
उमरान: जब हम एक दूसरे के सामने आएंगे तब देखा जाएगा। वो भी अपना बेस्ट देंगे और मैं भी अपना बेस्ट दूंगा। मैं अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए खेलूंगा। वैसे विराट भाई मेरे फेवरेट बल्लेबाज हैं। मेरा एक ही सपना है कि मैं अपने देश के लिए खेलना चाहता हूं।

सवाल: IPL में किस खिलाड़ी का विकेट लेने में मजा आया और फेवरेट एक्टर कौन है?
उमरान: श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा और जोस बटलर का विकेट लेने पर खुशी हुई। मैं फिल्में नहीं देखता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES