कहानी- आश्रम 3 की कहानी शुरू होती है पम्मी के विद्रोह से जहां वह बाबा निराला के धाम से निकलकर बाहर भागती है। लेकिन इसके पीछे भूपा और उसके गुंडे अभी भी पीछे पड़े रहते हैं, जिसके चलते वह शहर भर में छुपती छुपाती रहती है। पम्मी अपनी आवाज भी उठाती है, फिर भी उसकी सुनवाई नहीं होती क्योंकि बाबा निराला इस बार और शक्तिशाली है। वह सरकार भी चलाता है, उसके चेले और भी निर्भीक हैं।
एक्टिंग – बाबा निराला बने बॉबी देओल ने इस सीरीज में अपने करियर की बेस्ट एक्टिंग की है। उन्होंने कैरेक्टर को पूरी तरह से समझ इसमें उतरे हुए नजर आते हैं। बाबा के सहयोगी बने भोपा यानी चंदन रॉय सान्याल भी अपने किरदार को मजबूती से निभाया है। पम्मी के रोल में अदिती पहनकर ने बस ठीक ही काम किया है, ऐसा लगता है कि बस उन्हें किसी तरह इसे करना था। इस सीजन में सोनिया नाम के कैरेक्टर की एंट्री हुई है जिसे ईशा गुप्ता ने निभाया है।
राइटिंग और डायरेक्शन- एक बदनाम आश्रम 3 में 10 एपिसोड हैं। इसको 5 लोगों ने मिलकर लिखा है, लेकिन पूरा सीजन बहुत लंबा खीचा गया है। कुछ एपिसोड ऐसे हैं, जिन्हें नहीं होना चाहिए था। डायरेक्शन के लिहाज से प्रकाश झा का काम औसत है। लेकिन उन्होंने बाबा की लैविश लाइफ को स्क्रीन पर अच्छे से दिखाया है।
कनक्लूजन- 10 एपिसोड की इस सीरीज को आप देख सकते हैं। अगर आप इसके दो सीजन पहले देखे हैं तब भी आप इसे बिंच वॉच नहीं कर पाएंगे। भास्कर की तरफ से 5 में से 2.5 स्टार