OTT रिव्यू:पम्मी के विद्रोह की कहानी है एक बदनाम आश्रम 3, ऑडियंस को बांधने में प्रकाश झा पड़े कमजोर
June 4, 2022
घर आई नन्ही परी:अनुषा दांडेकर बनी बेटी सहारा की मां, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
June 4, 2022

सिंगर केके डेथ केस:कोलकाता पुलिस कमिश्नर बोले- नजरूल मंच पर पर्याप्त जगह थी, हमारे पास कॉन्सर्ट के वीडियो हैं

बॉलीवुड के लीजेंड सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके हमारे बीच में नहीं रहे। केके का कोलकाता में निधन हो गया। दरअसल, वह कोलकाता अपने एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने पहुंचे थे। इस कॉन्सर्ट पर कई सवाल उठे थे, जिसके बाद हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इसी मामले में अब कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने कहा कि नजरूल मंच पर स्पेस की कोई समस्या नहीं थी।

वहां पर असिस्टेंट कमिश्नर थे
हां नजरूल मंच पर क्षमता से अधिक भीड़भाड़ हो सकती है, लेकिन स्थित कंट्रोल में थी। यहां ऐसा कुछ नहीं था कि जगह की कमी हो या लोगों को पसीना आ रहा हो और समस्या हो रही हो। केके अपनी आखिरी परफॉर्मेंस के लिए 6 बजकर 22 मिनट पर नजरूल मंच पहुंचे और 7 बजकर 5 मिनट पर वह स्टेज पर गए। इस दौरान हमारे पास पर्याप्त पुलिस थी। केके के पहुंचने के पहले नजरूल मंच पर असिस्टेंट कमिश्नर भी मौजूद थे।

अब कार्यक्रम स्थल पर डॉक्टर की टीम रहेगी
कमिश्नर ने कॉन्सर्ट को लेकर हो रहे विवाद पर कहा, हमारे पास वीडियो हैं, इसमें साफ दिख रहा है कि लोग आराम से खड़े होकर कॉन्सर्ट इंजॉय कर रहे थे। वहां पर भगदड़ जैसी स्थिति नहीं थी। नजरूल मंच पर 2500 सीटें हैं ज्यादातर लोग अपनी सीट के सामने खड़े थे।

गोयल ने आगे कहा, हम रिक्वेस्ट करते हैं कि अब से कार्यक्रम स्थल पर एक डॉक्टर और एक मेडिकल एम्बुलेंस रखी जाए ताकि इमरजेंसी की स्थिति में लोगों को ले जाया जा सके। इसके साथ ही यह तय किया जाएगा कि किसी भी स्थल पर बैठने की क्षमता से अधिक टिकटों को न बेचा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES