भाजपा ने लोकसभा उपचुनाव को देखते हुए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव निरहुआ और रामपुर सीट से घनश्याम लोधी को कैंडिडेट बनाया गया है। आजमगढ़ से अखिलेश यादव और रामपुर से आजम खान ने इस्तीफा दिया था। दोनों यूपी विधानसभा के सदस्य हैं।
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे टारगेट किलिंग को लेकर कश्मीरी पंडितों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया है। कश्मीरी पंडितों की मांग है कि सरकार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे। इधर, जम्मू-कश्मीरी प्रशासन ने कश्मीरी पंडित समुदाय के 177 टीचर्स का ट्रांसफर घाटी से बाहर कर दिया है।
अनंतनाग मुठभेड़ में हिजबुल आतंकी निसार खांडे ढेर
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में रात भर चली मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। मुठभेड़ में तीन सैनिक और एक नागरिक घायल हुए हैं। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि “प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल का आतंकवादी कमांडर निसार खांडे मारा गया। उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, 01 एके 47 राइफल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। ऑपरेशन अभी जारी है।”
कर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि सरकार फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है और यह कश्मीरी पंडितों को राजनीतिक वोटों की तरह देखती है, इंसानों की तरह नहीं। यह कश्मीरी पंडितों का तीसरा पलायन हो रहा है। इसका ज़िम्मेदार कौन है? यह भाजपा का खुला नाकामी का सबूत है।