सिंगर केके डेथ केस:कोलकाता पुलिस कमिश्नर बोले- नजरूल मंच पर पर्याप्त जगह थी, हमारे पास कॉन्सर्ट के वीडियो हैं
June 4, 2022
जून कार डिस्काउंट ऑफर्स:बचाइए हजारों रुपए, होंडा पर 27 हजार तो टाटा मोटर्स की कार पर 60 हजार रुपए की छूट
June 4, 2022

घर आई नन्ही परी:अनुषा दांडेकर बनी बेटी सहारा की मां, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

वीजे और मॉडल अनुषा दांडेकर ने अपने फैंस को गुड न्यूज दी है। अनुषा ने सोशल मीडिया के जरिए कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो न्यू बॉर्न बेबी के साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं। अनुषा ने अपने पोस्ट के जरिए बताया है कि वो एक नन्हीं परी की मां बन गई हैं। साथ ही उन्होंने अपनी बेटी के नाम का खुलासा भी किया है।

अनुषा ने लिखा प्यार भरा कैप्शन

अनुषा ने बेटी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “फाइनली मेरे पास मेरी छोटी सी बेटी है, जिसे मैं अपना कह सकती हूं। मैं आप सबको अपनी एंजल ‘सहारा’ से मिलवा रही हूं, जो मेरी जिंदगी का प्यार है। मैं तुम्हारा पूरा-पूरा ध्यान रखूंगी, तुम्हें थोड़ा बिगाडूंगी और हमेशा तुम्हें हर मुसीबत से प्रोटेक्ट करूंगी। मेरी बेबी गर्ल मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं..तुम्हारी मम्मी।”

फैंस दे रहे हैं अनुषा को बधाई

फैंस से लेकर सेलेब्स तक अनुषा को बधाई दे रहे हैं। अनुषा के पोस्ट पर जहां एक फैन ने लिखा, ‘यह सुनकर बहुत खुशी हुई।’ वहीं दूसरे फैन ने लिखा, ‘बहुत क्यूट। आपकी छोटी प्रिंसेस को प्यार और आशीर्वाद।’

करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं अनुषा

अनुषा की बात करें तो वो करण कुंद्रा के साथ अपनी लव लाइफ और ब्रेकअप को लेकर भी चर्चा में रही हैं। हालांकि पिछले साल ही दोनों ने अपना ब्रेकअप अनाउंस कर दिया था। वहीं अनुषा के सोशल मीडिया पोस्ट से भी दोनों के अलग होने का हिंट मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES