साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 9 जून से हो रही है। टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम देते हुए युवा चेहरों को मौका दिया गया है। अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को IPL-15 में उनके प्रदर्शन को आधार बनाते हुए पहली बार टीम में जगह मिली है। हालांकि, टूर्नामेंट में कई ऐसे खिलाड़ी भी थे जिनको उनके प्रदर्शन का इनाम नहीं मिला।
शिखर धवन: बल्ले से लगातार बना रहे रन फिर भी मौका नहीं मिला
टीम इंडिया और पंजाब के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला IPL के 15वें सीजन में खूब बोला। उन्होंने इस सीजन 14 मैचों में 122.67 के स्ट्राइक रेट से 460 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले। इंटरनेशनल क्रिकेट में भी धवन 66 टी-20 पारियों में 126.66 के स्ट्राइक रेट से 1758 रन बना चुके हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें ओपनिंग का विकल्प तक नहीं माना गया।