IIFA 2022:फराह खान बोलीं- KK बिल्कुल भी फिल्मी नहीं थे, हम आईफा रॉक्स में उन्हें ट्रिब्यूट देंगे
June 3, 2022
बाउंड्री बचाने में जख्मी हुआ इंग्लिश क्रिकेटर:न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में फील्डिंग के दौरान सिर पर गंभीर चोट,
June 3, 2022

5 हकदार खिलाड़ी जिन्हें नहीं मिली टीम इंडिया में जगह:सैमसन-धवन के IPL में 400+ रन, नटराजन के 18 विकेट भी नहीं आए काम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 9 जून से हो रही है। टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम देते हुए युवा चेहरों को मौका दिया गया है। अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को IPL-15 में उनके प्रदर्शन को आधार बनाते हुए पहली बार टीम में जगह मिली है। हालांकि, टूर्नामेंट में कई ऐसे खिलाड़ी भी थे जिनको उनके प्रदर्शन का इनाम नहीं मिला। 

शिखर धवन: बल्ले से लगातार बना रहे रन फिर भी मौका नहीं मिला
टीम इंडिया और पंजाब के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला IPL के 15वें सीजन में खूब बोला। उन्होंने इस सीजन 14 मैचों में 122.67 के स्ट्राइक रेट से 460 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले। इंटरनेशनल क्रिकेट में भी धवन 66 टी-20 पारियों में 126.66 के स्ट्राइक रेट से 1758 रन बना चुके हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें ओपनिंग का विकल्प तक नहीं माना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES