मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मर्डर लॉरेंस गैंग ने ही किया है। गैंगस्टर लॉरेंस के भांजे सचिन बिश्नोई ने दावा किया है कि यह कत्ल उसने किया है। उसने कहा, ‘मैंने खुद सिद्धू मूसेवाला को गोलियां मारीं।’
खुद को सचिन बिश्नोई बताने वाले शख्स ने एक टीवी चैनल से वर्चुअल ID के जरिए बातचीत में यह दावा किया। उसने कहा कि हमने मोहाली में विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल का बदला लिया है। पहले उसने खुद को सचिन थापन बताया। जब पत्रकार ने उससे पूछा कि वह सचिन बिश्नोई बोल रहा है तो उसने हां कहा। उसने कहा कि गैंगस्टर मेरे आदर्श और मामा हैं। हालांकि हत्या का दावा करने वाला असली सचिन बिश्नोई ही है, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती।
हत्या का दावा करने वाले की पूरी बातचीत
धमकी देने वाले बताएं, कहां आना है?
सचिन ने कहा कि जो भी हमें धमकी दे रहे हैं, जो कह रहे हैं कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेंगे, वह बताएं कि कहां आना है? करने वाले कहते नहीं हैं। सचिन से अगले टारगेट के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि जल्द इसके बारे में पता चल जाएगा। सचिन ने कहा कि इन्होंने 2 दिन में मनकीरत औलख को मारने की बात कही थी, कुछ नहीं कर सके। यह जो धमकी दे रहे हैं, इनमें से ही कोई एक मरेगा।
15 मिनट तक चल रही थी मूसेवाला की सांसें
सिद्धू मूसेवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें पता चला कि गोलियां लगने के करीब 15 मिनट तक वह जिंदा थे। हालांकि अस्पताल पहुंचने तक उनकी मौत हो गई। उनकी छाती में लगी गोली से मूसेवाला की मौत हुई। उनके शरीर पर गोली से 19 जख्म मिले। जिनमें 18 जख्म गोली के हैं। इनमें से 7 गोलियां सीधी मूसेवाला को लगी हैं। बाकी उन्हें छूकर निकल गई।
एनकाउंटर से डर रहे लॉरेंस को पंजाब आना होगा, HC में याचिका खारिज
गैंगस्टर लॉरेंस को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से झटका लगा है। प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब न लाने की उसकी याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। लॉरेंस का कहना था कि पंजाब पुलिस उसे पंजाब लाकर एनकाउंटर कर सकती है। हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान पंजाब के एडवोकेट जनरल ने कहा कि अभी लॉरेंस का नाम FIR में ही नहीं है। न ही पंजाब पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट मांगा है।
दोनों पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने कहा कि लॉरेंस की पिटीशन मैच्योर नहीं है। अभी कुछ ऑन रिकॉर्ड ही नहीं है तो फिर ऐसी याचिका का कोई आधार नहीं है। फिलहाल लॉरेंस 5 दिन की रिमांड पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के पास है। रिमांड खत्म होते ही पंजाब पुलिस कोर्ट से उसका प्रोडक्शन वारंट मांगेगी।