मोटो E32s की कीमत
इंडिया में मोटो E32s की कीमत इसके बेस वैरिएंट 3GB RAM + 32GB स्टोरेज मॉडल के लिए 8,999 रुपए से शुरू होती है। यह इंट्रोडक्टरी प्राइस हैं। इंट्रोडक्टरी प्राइस कब तक वैलिड रहेगी इस बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। फोन 4GB + 64GB मॉडल में भी आता है जिसकी कीमत 9,999 रुपए है। मोटो E32s को मिस्टी सिल्वर और स्लेट ग्रे कलर्स ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसे 6 जून की दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, जियो मार्ट, जियो मार्ट डिजिटल और रिलायंस डिजिटल से खरीद सकेंगे।
मोटो E32s के स्पेसिफिकेशंस
- डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट के साथ आने वाला मोटो E32s स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है।
- फोन में मीडियाटेक का हीलियो G37 प्रोसेसर दिया गया है साथ में 4GB तक LPDDR4X रैम है। मोटो E32s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
- इसमें f/2.2 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए मोटो E32s में f/2.0 लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर और फ्रंट दोनों कैमरा में पोर्ट्रेट, पैनोरमा, प्रो और नाइट विजन मोड दिए गए हैं। रियर कैमरे में एलईडी फ्लैश भी है। यह 30fps पर फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
- मोटो E32s स्मार्टफोन 64GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट के जरिए स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
- यह फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। बॉक्स में 10W का चार्जर दिया गया है। फोन का वजन 185 ग्राम है।
- कनेक्टिविटी ऑप्शंस में मोटो E32s में 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी इस फोन में मिलता है।