मीका सिंह ने लेट सिंगर सिद्धू मूसेवाला के साथ अपनी आखिरी बातचीत के बारे में खुलासा किया। एक इंटरव्यू में, मीका ने बताया कि जब सिद्धू पिछले हफ्ते मुंबई आए थे तो उन्होंने कहा था कि वो मुंबई में बिना किसी सिक्योरिटी के घूम सकते हैं। साथ ही मीका ने यह भी कहा कि सिद्धू को पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं।
पिछले हफ्ते मुंबई गए थे सिद्धू
मीका सिंह ने कहा, “चार साल पहले सिद्धू गुंडो से मिल रही धमकियों के बारे में बताया करते थे। कुछ गैंगस्टर्स इस बार उनसे पैसे वसूलना चाहते थे। पिछले हफ्ते ही वो मुंबई आए थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि मुंबई में वो बिना किसी सिक्योरिटी के फ्री घूम सकते हैं। मैंने उन्हें आने वाले समय में मुंबई शिफ्ट होने के लिए भी बोला था।”
मीका ने सरकार से स्ट्रिक्ट एक्शन की मांग की
मीका ने आगे बताया, “वो काफी बड़े स्टार थे। सिर्फ तीन सालों में उन्होंने अपना इतना नाम बना लिया। पंजाब में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में उनकी फैन फॉलोइंग थी। वह अपने सॉन्ग्स में सच्ची बातें लिखा करते थे। क्या सक्सेसफुल होना एक क्राइम है? उनके सॉन्ग्स में एक अलग ही एटीट्यूड होता है, लेकिन सिद्धू में बिलकुल नहीं था। पुलिस और सरकार को सिद्धू को मारने वालों के खिलाफ स्ट्रिक्ट एक्शन लेना चाहिए।”
मीका ने सिद्धू के साथ शेयर की थी पोस्ट
मीका ने सिद्धू के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, “मैं हमेशा कहता हूं कि मुझे पंजाबी होने पर गर्व है, लेकिन आज मुझे यही बात कहते हुए शर्म महसूस हो रही है। 28 साल का एक यंग टेलेंटेड लड़का, जो इतना पॉपुलर था, उसका फ्यूचर ब्राइट था, लेकिन उसे पंजाब में ही पंजाबियों ने मार दिया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। मेरी प्रार्थना उसकी फैमिली के साथ है। मैं पंजाब सरकार से रिक्वेस्ट करता हूं कि वो अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। यह दिल तोड़ देने वाला है।”
मीका सिंह ने सिद्धू मूसेवाला के साथ शेयर की फोटो।
सिद्धू की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई
रविवार, यानी की 29 मई को सिंगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिद्धू मूसेवाला ने इसी साल कांग्रेस पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक हत्या के एक दिन पहले उनकी सिक्योरिटी घटा दी गई थी। उनके पास पहले 10 गन मैन थे, लेकिन मान सरकार ने इसकी संख्या कम कर दी थी। पंजाब पुलिस ने कनाडा-बेस्ड गोल्डी बरार और लॉरेंस विश्नाई को सिंगर के मर्डर में शामिल बताया है।