सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) ने अपने बचपन के प्यार ज्योति लक्ष्मी कृष्णा से 1991 में शादी की थी। एक बार सिंगर ने खुलासा किया था कि शादी के वक्त वो बेरोजगार थे और ज्योति से शादी करने के लिए उन्होंने सेल्स की जॉब जॉइन की थी।
लेडीलव से शादी करने के लिए की थी सेल्स की जॉब
द कपिल शर्मा शो पर सिंगर ने बताया था कि उन्होंने ज्योति से शादी करने के लिए सेल्समैन की नौकरी जॉइन की थी, क्योंकि उनके ससुराल वाले चाहते थे कि पहले केके नौकरी करें, उसके बाद ही शादी होगी। साथ ही केके ने कहा, ‘मैंने वो नौकरी सिर्फ 3 महीने की, जिसके बाद परेशान होकर जॉब छोड़ दी थी।’ सिंगर की वाइफ ने उन्हें सपोर्ट किया और वे म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए चल पड़े थे।
शादी के वक्त केके और उनकी वाइफ ज्योति कृष्णा।
केके ने लाइफ में सिर्फ एक ही लड़की को डेट किया
केके ने आगे कहा, “मैंने एक ही लड़की को लाइफ में डेट किया और वो हैं मेरी वाइफ ज्योति। उनसे मेरी मुलाकात 6वीं क्लास में हुई थी। मैं बहुत शाय लड़का था और ज्योति को भी अच्छे से डेट नहीं कर पाया। कभी-कभी मेरे बच्चे मुझे इस बात पर बहुत छेड़ते हैं।”
1999 में की थी करियर की शुरुआत
केके का पहला एल्बम सॉन्ग ‘पल’ 1999 में रिलीज हुआ था, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों में सुपरहिट गाने दिए। केके अपने करियर के लिए दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो गए। जहां उन्होंने म्यूजिक में कदम रखा और बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े सिंगर्स की लिस्ट में शामिल हो गए। केके ने अपने करियर में हिंदी ही नहीं तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं। फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले केके ने करीब 35,000 जिंगल्स गाए थे।