बीमे की बात:बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड के बीच साइबर इंश्योरेंस जरूरी, ये नुकसान होने पर करता है आपके नुकसान की भरपाई
May 30, 2022
IPL में भारत के 5 फ्लॉप सितारे:3 बार पहली गेंद पर आउट हुए विराट, रोहित से नहीं बनी फिफ्टी;
May 30, 2022

IPL में धनवर्षा:चैंपियन गुजरात को मिले 20 करोड़, राजस्थान भी मालामाल, जाने कौन से प्लेयर पर कितनी हुई पैसों की बारिश

IPLके 15वें सीजन का चैंपियन मिल गया है। पहली बार IPL खेल रही गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीत लिया। इस जीत के बाद गुजरात पर BCCI की ओर से अच्छी खासी धनवर्षा भी हुई और उसे ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली। रनरअप राजस्थान को भी 12.5 करोड़ रुपए मिले। तीसरे स्थान पर रही बेंगलुरु को 7 करोड़ और चौथे नंबर पर रही लखनऊ को 6.5 करोड़ रुपए कैश प्राइज मिला।

टीमों के अलावा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की भी काफी कमाई हुई। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले राजस्थान के युजवेंद्र चहल को पर्पल कैप के साथ 10 लाख रुपए मिले। चहल ने सीजन में सबसे ज्यादा 27 विकेट झटके।

वहीं, सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को ऑरेंज कैप के साथ 10 लाख रुपए मिले। बटलर ने 17 मैचों में 863 रन बनाए।

फाइनल के मैन ऑफ द मैच हार्दिक पंड्या को 5 लाख रुपए मिले। इसके अलावा फाइनल प्रेजेंटेशन सेरेमनी में एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर, सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन ,मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द ईयर, गेमचेंजर ऑफ द ईयर, पावरप्लेयर ऑफ द ईयर और मैक्सिम सिक्सेस अवॉर्ड भी दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES