मूसेवाला ने पहले ही दे दिया था मौत का सिग्नल:लेटेस्ट दो गाने’295 ‘ 29 तारीख 5वां महीना और थार में जिंदगी की ‘LAST RIDE’
May 30, 2022
नीरज बवाना गैंग की धमकी:2 दिन में लेंगे सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला; बंबीहा समेत 4 गैंग एकजुट हुए
June 1, 2022

मूसेवाला के पिता ने बताई पूरी कहानी:बोले- मैं गनमैन लेकर बेटे के पीछे भागा, करीब पहुंचा तो हमलावर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या समेत संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। इसमें मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पूरे हालात बयान किए हैं। उन्होंने बताया कि जब वह गनमैन लेकर बेटे के पीछे भागे तो तब तक हमलावर उन्हें घेर चुके थे। उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही थी। फिलहाल केस में किसी का नाम नहीं है। पुलिस ने अज्ञात कातिलों पर ही यह केस दर्ज किया है।

हमलावरों की कोरोला और बोलेरो गाड़ी

हमलावरों की कोरोला और बोलेरो गाड़ी

पढ़िए … पिता ने क्या बताया

गैंगस्टर्स की धमकी के बाद रखी बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर : बलकौर सिंह ने कहा 27 साल के बेटे मूसेवाला को गैंगस्टर लगातार धमकी दे रहे थे। उससे फिरौती मांगी जा रही थी। लॉरेंस समेत अन्य गैंगस्टर्स ग्रुप उसे धमका रहे थे। यह देख उसने अपनी निजी फॉर्च्यूनर बुलेट प्रूफ गाड़ी रखी हुई थी। हमारे पास एक थार जीप (PB65AN-9713) भी है।

बात करते-करते ही थार लेकर निकल गए : पिता बलकौर सिंह ने बताया कि रविवार को गुरप्रीत सिंह और गुरविंदर सिंह घर आए। वह मूसेवाला के साथ बात करते रहे। बात करते-करते ही वह थार जीप लेकर चले गए। वह गनमैन साथ लेकर नहीं गया था।

मुझे पता चला तो पीछे भागा : बलकौर सिंह ने कहा कि जब मुझे पता चला तो मैंने तुरंत गनमैन बुलाए। उन्हें साथ में बिठाकर मूसेवाला के पीछे ही गाड़ी लगा ली। मेरा इकलौता बेटा है। उसे गैंगस्टर्स से धमकियां मिल रही थीं।

पूरी साजिश रचकर की गई हत्या
पिता बलकौर सिंह ने कहा कि वह जवाहरके गांव पहुंचे तो देखा कि DL4CA-3414 नंबर की कोरोला कार मूसेवाला की थार के पीछे जा रही थी, जिसमें चार युवक बैठे हुए थे। हमारी गाड़ी काफी पीछे रह गई थी। जब मूसेवाला की गाड़ी बरनाला की तरफ मुड़ी तो आगे पहले से ही बोलेरो (PB05AP-6114) खड़ी थी। उसमें भी 4 युवक सवार थे।

उसके ड्राइवर ने मूसेवाला की थार के आगे अपनी बोलेरो लगा दी। पीछे से कोरोला गाड़ी ने थार को रोक लिया। इसके बाद उन्होंने मूसेवाला पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फिर वह बरनाला की तरफ भाग निकले। जब वह करीब गए तो मूसेवाला और बाकी दोनों गंभीर हालात में थे। उन्हें गोलियां लगी थीं। अस्पताल पहुंचने पर सिद्धू मूसेवाला को मृत घोषित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES