पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला की रविवार को दिनदहाड़े हुई हत्या से बॉलीवुड और संगीत जगत स्तब्ध रह गया। बॉलीवुड स्टार अजय देवगन, कंगना रनौट, जरीन खान, शरद केलकर, शहनाज गिल, फिल्म समीक्षक केआरके के अलावा कॉमेडियन कपिल शर्मा, गायिका हर्षदीप कौर और दूसरे तमाम लोगों ने मूसेवाला के मर्डर पर शोक जताया।मानसा के जवाहरके गांव में जिस तरह AK-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग करके सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई, उसके बाद तमाम कलाकारों ने पंजाब की कानून-व्यवस्था पर सवाल भी उठाए।
सिद्धू मूसेवाला महज 28 साल की उम्र में पंजाबी संगीत इंडस्ट्री के टॉप पर पहुंच गए थे। पंजाब और पूरे देश के साथ-साथ विदेश में भी उनकी जबर्दस्त फैन फॉलोइंग थी। ऐसे में उनकी हत्या ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झिंझोड़ कर रख दिया। तमाम कलाकारों ने सिद्धू मूसेवाला की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की और पंजाब सरकार की ओर से उनकी सुरक्षा घटाए जाने पर सवाल उठाए। पंजाब से जुड़े कई कलाकारों ने तो प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर भी चिंता जताई। क्रिकेटर शिखर धवन के अलावा हाल ही में क्रिकेटर से राजनेता बने हरभजन सिंह ने भी मूसेवाला की हत्या पर अफसोस जताया।
बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने लिखा कि वह सिद़्धू मूसेवाला की हत्या से शॉक रह गए।
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट ने सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी कम किए जाने पर सवाल उठाया।
क्रिकेटर शिखर धवन ने लिखा कि मूसेवाला की हत्या के बारे में सुनकर वह निशब्द रह गए।
क्रिकेटर से राजनेता बने हरभजन सिंह ने लिखा कि वह वाहेगुरु से प्रार्थना करते हैं कि वह सिद्धू मूसेवाला को अपने चरणों में जगह दें
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला के बारे में सुनकर वह हैरान रह गए।
बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान ने भी मूसेवाला की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
बिग बॉस से चर्चा में आई पंजाब की शहनाज कौर गिल ने लिखा कि सिद्धू मूसेवाला हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे।
पंजाबी गायक और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल ने सिद़्धू मूसेवाला के लिए वाहेगुरु से प्रार्थना की।
फिल्म समीक्षा केआरके ने मूसेवाला की हत्या पर अफसोस जताया।
यूट्यूबर एल्विस यादव ने लिखा कि सिद्धू मूसेवाला के बारे में सुनकर वह सदमे में हैं।
पंजाबी गायक गैवी सिद्धू ने लिखा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार के अंदर अगर वीआईपी सिद्धू मूसेवाला ही सुरक्षित नहीं है तो बाकी प्रदेश का क्या होगा?
अशोक पंडित ने लिखा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या पंजाब सरकार के इंटेलिजेंस फेल्योर का नतीजा है।
बॉलीवुड के बड़े म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने लिखा कि वह सिद्धू मूसेवाला को उनके संगीत की वजह से जानते थे। वह लीजेंड थे।
गायिका हर्षदीप कौर ने लिखा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या बहुत ही दुखदायी खबर है।
बॉलीवुड अभिनेता शरद केलकर ने लिखा कि वह सिद्धू मूसेवाला के बारे में सुनकर हैरान हैं।