आज हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक:राज्यसभा उम्मीदवार की जीत के लिए भूपेंद्र हुड्‌डा बनाएंगे रणनीति,
May 30, 2022
सम्राट पृथ्वीराज:फिल्म में 6 किलो के कॉस्ट्यूम पहनने पर अक्षय कुमार ने किया रिएक्ट, बोले- वो सच में असली योद्धा थे
May 30, 2022

घर में घुसकर तेजधार हथियार से हमला:रेवाड़ी की घटना; भाभी-देवर गंभीर घायल; रंजिश में अंजाम दी गई वारदात

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में 10 से ज्यादा हमलावरों ने एक घर में घुसकर महिला और उसके देवर पर तेजधार हथियार से हमला किया। बीच बचाव में आए पति के साथ भी मारपीट की गई। हमले में घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिटी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी महेश की पत्नी गीता रात साढ़े 9 बजे घर में थी। उस वक्त महेश पास में ही बैठे हुए थे। तभी उनके घर में 10 से ज्यादा हमलावर घुसे और लाठी-डंडों व तेजधार हथियार से हमला करना शुरू कर दिया।

हमले में गीता को हाथ पर गंभीर चोटें आईं। झगड़े की आवाज सुनकर पहुंचे महेश के भाई राजकुमार को भी गंभीर चोटें मारी गईं। महेश पर भी लाठी बरसाई गई। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। सूचना मिलते ही देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और बयान दर्ज करके जांच शुरू की।

दरअसल, महेश का अपने ही पड़ोस में किसी मकान को लेकर एक शख्स के साथ झगड़ा चला आ रहा है। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते पड़ोसी ने उन पर हमला कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अभी हमलावरों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES