हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग आज होने जा रही है। मीटिंग की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा करेंगे। मीटिंग में राज्यसभा उम्मीदवार अजय माकन की जीत के लिए रणनीति बनाई जाएगी। रविवार को ही अजय माकन को कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित किया था।
कुलदीप बिश्नोई के आने पर संशय
पार्टी ने सभी 31 विधायकों को मीटिंग में बुलाया है, परंतु प्रदेशाध्यक्ष पद न मिलने से नाराज कुलदीप बिश्नोई के मीटिंग में पहुंचने पर संशय है। कुलदीप पिछले कई दिनों से पार्टी की राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय बैठकों से दूरी बनाकर रखे हुए हैं। इसलिए इस मीटिंग में उनके आने की संभावना कम है। ऐसे में अगर मतदान वाले दिन भी कुलदीप बिश्नोई नहीं आए तो कांग्रेस का गणित गड़बड़ा सकता है।
उम्मीदवार पर देंगे विधायक अपनी राय
मीटिंग में कांग्रेसी विधायक राज्यसभा उम्मीदवार अजय माकन के चयन पर अपनी राय भी रखेंगे। क्योंकि कांग्रेसी विधायकों ने हाईकमान से प्रदेश के ही किसी नेता को ही राज्यसभा भेजने की मांग की थी। किसी बाहरी व्यक्ति को हरियाणा से राज्यसभा की टिकट देने पर असहमति जताई थी।