प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस साल लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इस सम्मान में PM मोदी को एक लाख रुपए की राशि भी मिली थी। PM ने इस राशि को डोनेट करने का फैसला किया था। इसके बाद गुरुवार, यानी 26 मई को ये राशि PM केयर्स फंड में डोनेट कर दी है। इस बात की जानकारी दिवंगत लता जी के भाई ह्रदयनाथ मंगेशकर ने दी है। इसके साथ ही PM मोदी का लता जी के लिए एक इमोशनल लेटर भी शेयर किया है।
मैं आपसे मिल नहीं पाया: PM मोदी
PM मोदी ने अपने लेटर में लिखा, ‘लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड के लिए मैं मंगेशकर परिवार का दिल से शुक्रगुजार हूं। पिछले महीने मुंबई में आयोजित हुए अवॉर्ड फंक्शन में मुझे जो प्यार और स्नेह मिला, मैं उसे कभी नहीं भूल पाउंगा। दुर्भाग्यवश आपकी खराब तबीयत की वजह से मुलाकत नहीं हो पाई, लेकिन आदिनाथ ने पूरे प्रोग्राम को अच्छी तरह से मैनेज किया।’
मैं कृतज्ञ हूं: मोदी
अवॉर्ड में मिली राशि के बारे में कहा, ‘मुझे जो एक लाख रुपये की राशि मिली है। क्या मैं इसे किसी चैरिटेबल संस्था में डोनेट कर सकता हूं? इससे कई अन्य लोगों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आ सकता है। लता दीदी भी यही चाहती थीं। मैं एक बार फिर मंगेशकर फैमिली के प्रति कृतज्ञ हूं और लता दीदी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’
24 अप्रैल 2022 को पहला लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड PM मोदी को मिला था।