अजमेर दरगाह में मंदिर के दावे का सच:परिसर में नहीं मिले स्वास्तिक के निशान, जो फोटो दिखाए गए वैसी जाली तक नहीं
May 27, 2022
ताइवान पर हमले का खतरा:एक्सपर्ट बोले- अमेरिका को हराने लायक होते ही ताइवान पर हमला करेगा चीन
May 27, 2022

पेट्रोल पंप के सेल्समैन से 50 हजार लूटे:खरखौदा में बाइक सवारों ने डलवाया 699 का पेट्रोल, फिर तान दी पिस्तौल

हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा के गांव सोहटी में पेट्रोल पंप पर गुरुवार शाम को बाइक सवार तीन युवकों ने पिस्तौल के बल पर सेल्समैन से मोबाइल फोन व 50 हजार रुपए की नकदी को छीन कर फरार हो गए। खरखौदा थाना पुलिस ने सेल्समैन की शिकायत पर अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ छीना झपटी, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

699 का पेट्रोल डलवाया

गांव बरोणा निवासी नवीन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव सोहटी के निकट पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की नौकरी करता है। गुरुवार शाम को उसके साथ काम करने वाले आकाश, राहुल व प्रवीण मौजूद थे। उसी दौरान बाइक पर सवार होकर 3 युवक आए और 699 रुपए का पेट्रोल डालने की बात कही। पेट्रोल डालने के बाद युवक टहलने लगे। जब उसने पैसे की बात कही तो उनमें से एक युवक ने पिस्तौल निकाल ली और उसकी जेब से सारे पैसे निकाल लिए।

मैनेजर रूम से 50 हजार निकाले

जब उसके आकाश, राहुल व प्रवीण वहां पहुंचे तो आरोपी युवकों ने उनकी जेब से भी पैसे और एक मोबाइल फोन निकाल लिया। जिसके बाद युवक उसे मैनेजर रूम में ले गए और वहां से अलमारी में रखे 50 हजार की नकदी को छीन कर फरार हो गए। जिसके बाद उसने घटना की सूचना पेट्रोल पंल मालिक और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही खरखौदा पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी युवक की धर पकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।

मामला दर्ज, गिरफ्तारी नहीं

खरखौदा थाना के जांच अधिकारी पवन ने बताया कि सेल्समैन की शिकायत पर 3 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES