PM मोदी की लता दीदी के लिए भावुक चिट्‌ठी:लिखा- रक्षाबंधन पर एक राखी से गरीब हुआ, हाल पूछने फोन भी नहीं आएगा
May 27, 2022
अर्चना पूरनसिंह बोलीं- एक्टिंग से दूर होकर अकेलापन महसूस करती हूं, अब मैं ग्लैमरस-फनी किरदारों तक सीमित नहीं रहना चाहती
May 27, 2022

पृथ्वीराज:फिल्म में मानुषी से 28 साल बड़े हैं अक्षय, इन कम उम्र की एक्ट्रेसेस के साथ भी कर चुके हैं मूवीज

54 साल के अक्षय इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी पृथ्वीराज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में इनके साथ मानुषी छिल्लर नजर आ रही हैं। 25 साल की मानुषी ने इस फिल्म से एक्टिंग डेब्यू किया है। इस फिल्म में दोनों के उम्र में 28 साल का अंतर है।

ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी फिल्म में अक्षय अपने से कम उम्र की एक्ट्रेस के साथ नजर आए हैं। इससे पहले कई फिल्मों में यह कम उम्र की एक्ट्रेसेस के साथ नजर आ चुके हैं। तो चलिए डालते हैं नजर उन फिल्मों पर, जिनमें अक्षय ने कम उम्र की एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES