कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का मौजूदा सीजन फिलहाल खत्म हो रहा है और अब ‘इंडियाज लॉफ्टर चैंपियन’ की शुरुआत होने जा रही है। इस शो में भी बतौर जज अर्चना पूरन सिंह ही नजर आएंगी। अब दैनिक भास्कर से खास बातचीत में अर्चना पूरन सिंह ने अपने नए शो और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं।
लॉफ्टर शोज से आपका पुराना नाता रहा है, इस नए शो में आपकी क्या भूमिका होगी?
इस शो में भी मैं जज ही रहूंगी। दर्शक जब ये शो देखेंगे तो पाएंगे कि ऐसा स्टैंड अप कॉमेडी शो इससे पहले कभी नहीं आया है। स्टैंड अप कॉमेडी काफी समय से टेलीविजन पर नहीं दिखाई दे रही है। शो में देश के कई प्रांतों से लोग आएंगे और अपनी लिखी स्क्रिप्ट पर स्टैंड अप कॉमेडी करेंगे, जिसे मैं और शेखर सुमन जी जज करेंगे। इससे पहले भी मैं जब कॉमेडी शो कॉमेडी सर्कस या अन्य शोज में बतौर जज या सेलिब्रेटी जज दिखी हूं, वे सभी ग्रुप एक्ट वाले शो थे। जिसकी स्क्रिप्ट दूसरे राइटर्स लिखते थे। करीब 10 साल से ऐसा स्टैंड अप कॉमेडी शो नहीं आया। इसलिए जब मुझे इसके लिए ऑफर आया तो मुझे लगा कि इसमें बहुत मजा आने वाला है। इसमें एक नयापन भी देखने को मिलेगा।
क्या कपिल शर्मा शो के अगले सीजन में भी आप नजर आएंगी?
हां उसका दूसरा सीजन आएगा तो मैं फिर नजर आऊंगी। हालांकि, उसमें मैं जज नहीं हूं, उसमें तो मैं एक सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर बैठती हूं। तीन महीने बाद हम वापस कपिल के शो के लिए शूटिंग शुरू करेंगे।
क्या कभी आपको लगा कि मुझे भी कपिल के किसी एपिसोड में एक्ट करना चाहिए?
जी, बिल्कुल ऐसा फील होता है कि बतौर एक आर्टिस्ट मुझे भी एक्ट करना चाहिए। कई बार किसी एक्ट को देखकर ताली बजाना या हंसना अच्छा तो लगता है, पर मन ये भी करता है कि मैं भी इसमें पार्टिसिपेट करूं। मैं भी ऐसा कुछ करूं, जहां मेरी प्रतिभा दर्शकों के सामने आए। काफी अर्सा हो गया है, मैंने परफॉर्म नहीं किया। फिलहाल मैं कुछ स्क्रिप्ट्स पढ़ रही हूं, जिनमें वेब सीरीज और फिल्में शामिल हैं, जैसे ही कुछ फाइनल होगा मैं दर्शकों को स्क्रीन पर एक्टिंग करते नजर आऊंगी। एक्टिंग से दूर होकर अकेलापन महसूस करती हूं।
शो में अक्सर कॉमेडियंस आप पर पर्सनल लाइट कमेंट करते हैं, इसे कैसे लेती हैं?
कृष्णा अभिषेक हो या कपिल हो या बाकी आर्टिस्ट्स, ये सब मेरे लिए बच्चों की तरह हैं। ये सब जब नए-नए कॉमेडी फील्ड में आए थे, तब से इन्हें देखते आ रही हूं, गाइड करती आ रही हूं। मैंने कभी शो के दौरान इनके मुझ पर किए फनी कमेंट्स का बुरा नहीं माना। मैं उनके मुझ पर किए गए कमेंट्स को बहुत एंजॉय करती हूं। मैंने इनकी प्रशंसा करते हुए धीरे-धीरे उन्हें एक मेंटर की तरह गाइड किया है। जब ये लोग मजाक करते हैं, तो ऐसा ही लगता है कि जैसे कोई नॉटी बच्चा अपनी मम्मी से कहता है कि शटअप मम्मी। इनके अंदर मुझे लेकर प्यार भी है और इज्जत भी है, तो मुझे इनका मजाक करना बिल्कुल भी बुरा नहीं लगता। 15-16 साल हो गए हैं इन सभी के साथ काम करते हुए ये मुझे मेरे फैमिली मेंबर्स जैसे ही लगते हैं।
आज इस उम्र के हिसाब से आपका कोई ड्रीम रोल है?
देखिए रोल तो वहीं मिलेंगे जो लिखे जाएंगे। फिलहाल मुझे ऐसा कोई रोल ऑफर ही नहीं हुआ। अगर आगे कभी ऐसा रोल ऑफर हुआ तो जरूर मैं करूंगी। बाकी मुझे कॉमेडी रोल अक्सर ऑफर होते आएं हैं। मैं कोशिश तो कर रही हूं कि ऐसा कोई रोल मुझे ऑफर किया जाए पर ये सब राइटर्स, प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स पर निर्भर करता है कि उनके पास कोई कहानी ऐसी है, जिसमें मुझे वैसे किरदार में वे फिट मानते हैं।
एक समय आप ग्लैमरस और बोल्ड रोल करती थीं, अब खुद को किस तरह के रोल में फिट पाती हैं?
मैं सिर्फ ग्लैमरस या फनी किरदारों तक ही सीमित नहीं रहना चाहती। मैं ऐसा कोई किरदार करना चाहूंगी जो नॉन ग्लैमरस हो, एक साधारण महिला का हो। मैं चाहती हूं कि मुझे कोई लाउड कैरेक्टर करने को न बोला जाए बल्कि एक आम इंसान का किरदार मिले। आज कई वेब सीरीज ऐसी भी आ रही हैं जो स्लाइस ऑफ लाइफ वाली कहानियां और किरदार पेश कर रही हैं। ऐसी ही किसी सीरीज या फिल्म की तलाश में हूं और फिलहाल मैं जितनी भी स्क्रिप्ट्स पढ़ रही हूं उनमें ऐसी ही कोई कहानी तलाश रही हूं।
कई एक्टर्स ने बॉलीवुड के अलावा दूसरी इंडस्ट्री का भी रुख किया है, क्या कभी आपने उधर ट्राई नहीं किया?
करीब 15 साल से तो कॉमेडी शोज में ही काम कर रही हूं। कभी ऐसा लगा ही नहीं कि किसी दूसरी इंडस्ट्री में जाकर काम करूं। बॉलीवुड में बहुत काम है, यहां काम करके सैटिस्फैक्शन मिलता है। बाकी कुछ सालों का गैप तो हर कलाकार की लाइफ में आता है। कई बार उस टाइम पीरियड में अगर कोई महिला एक्ट्रेस है, तो वह अपनी फैमिली लाइफ में बिजी हो जाती है, बच्चों की परवरिश के लिए ब्रेक लेती है और फिर जब वह समझती है कि अब उसके बच्चे बड़े हो गए हैं वह फिर से काम कर सकती है तो फिल्मों या वेब सीरीज की ओर रुख करती है। अक्सर लोगों को लगता है कि एक्टर अगर पर्दे पर नहीं दिख रहा है तो उसके पास काम नहीं है, ऐसा नहीं है कई बार इंसान पर्सनल ग्रोथ के लिए भी ब्रेक लेता है।