20 मई 2014 संसद के सेंट्रल हॉल में BJP संसदीय दल की बैठक चल रही थी। आडवाणी अपने भाषण के दौरान रोने लगे। उन्होंने कहा कि मोदी ने बड़ी कृपा की, जो आज हम सबने ये दिन देखा। इस पर मोदी बोले- भारत मां के बाद BJP मेरी मां है। कोई बेटा अपनी मां पर कृपा कैसे कर सकता है। इसके बाद मोदी भी फफक पड़े।
इसी बैठक में नरेंद्र मोदी को BJP संसदीय दल का नेता चुना गया। 26 मई 2014 को मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। 2019 में दोबारा जीत दर्ज करने के बाद मोदी प्रधानमंत्री चुने गए।