प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार रात QUAD समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान रवाना हुए। वे सोमवार सुबह टोक्यो पहुंचे। यहां भारतीय मूल के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और मोदी-मोदी के नारे लगाए। प्रधानमंत्री मोदी यहां मंगलवार शाम तक रुकेंगे।
अपनी 40 घंटे की जापान यात्रा के दौरान पीएम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात करेंगे। वे जापान के 35 बिजनेस लीडर्स और CEOs से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह 23 बैठकों में हिस्सा लेंगे।
जापान में मोदी
टोक्यो में भारतीय प्रवासी पीएम मोदी को भारत मां का शेर कहते हुए स्वागत किया।
पीएम मोदी ने एक बच्चे से पूछा कि क्या आप हिंदी बोल लेते हो, इस पर बच्चे ने जवाब दिया- नहीं बोल पाता।
पीएम मोदी के साथ बातचीत के बाद बच्चों ने कहा- उन्होंने हमें अपना आशीर्वाद और ऑटोग्राफ दिया।
पीएम मोदी से मिलने बच्चे पारंपरिक पोशाक में पहुंचे।
प्रवासी भारतीय अपने हाथ में तख्तियां लिए थे, जिसमें मंत्र लिखे थे।
भारतीय लोगों ने पीएम मोदी के आने की खुशी में भारत मां की जय के नारे भी लगाए।
जापान के बिजनेस लीडर्स के साथ बैठक
PM मोदी जापानी PM फुमियो किशिदा के बुलावे पर जापान पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि इस साल मार्च में किशिदा भारत-जापान ऐनुअल समिट में हिस्सा लेने भारत आए थे। टोक्यो दौरे पर हम भारत-जापान के बीच स्ट्रैटेजिक और ग्लोबल पार्टनरशिप पर बात होगी।
रूस- यूक्रेन मुद्दे पर बात करेंगे मोदी-बाइडेन
PM मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन। (फाइल फोटो)
क्वॉड बैठक से इतर PM मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन टोक्यो में एक बाइलैटरल मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में द्विपक्षीय संबंधों के अलावा रूस-यूक्रेन मसले पर भी बात होगी।
पीएम मोदी के 23 मई के कार्यक्रम
पीएम मोदी के 24 मई के कार्यक्रम