एक्साइज कटौती के बाद राज्य घटा रहे टैक्स:महाराष्ट्र पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने वाला तीसरा राज्य,
May 23, 2022
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022:महिलाओं ने रूस के विरोध में स्मोक ग्रेनेड फेंके, दो दिन पहले यूक्रेन के सपोर्ट में न्यूड प्रोटेस्ट किया था
May 23, 2022

सलिल पारेख के हाथ में ही रहेगी इंफोसिस की कमान:इंफोसिस ने पारेख को दोबारा MD-CEO नियुक्त किया, 2027 तक इस पद पर रहेंगे

भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर फर्म इंफोसिस ने रविवार को कहा है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2027 तक कंपनी ने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ( CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) के रूप में सलिल पारेख को फिर से नियुक्त किया है।

बता दें कि सलिल पारेख कंपनी में साल 2018 से बतौर CEO और MD काम कर रहे हैं। पिछले 4 साल से वो कंपनी का नेतृतव कर रहे हैं। इससे पहले पारेख ने कैपजेमिनी में ग्रुप एग्जीक्यूटिव बोर्ड के सदस्य थे। यहां उन्होंने 25 साल तक कई पदों पर काम किया। पारेख के पास आईटी सेक्टर में काम करने का करीब 30 साल से अधिक का अनुभव है।

एम्प्लॉई स्टॉक ऑनरशिप भी दी
इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने कंपनी के मैनेजमेंट टीम के टॉप 6 लोगों को कंपनी की ESOP के तहत 1,04,000 शेयर मंजूर किए हैं। इसके अलावा 88 दूसरे सीनियर एग्जीक्यूटिव्स को भी एम्प्लॉई स्टॉक ऑनरशिप (ESOP) के तहत 3,75,760 शेयरों को जारी करने की मंजूरी दी है। कंपनी ने यह कदम अपने काबिल कर्मचारियों को कंपनी में रोके रहने की कोशिश के तहत उठाया है। दरअसल, आईटी इंडस्ट्री में इस समय पहले से ही भारी मारी-मा री देखने को मिल रही है। इसके चलते हाल की तिमाहियों में कंपनियों के एट्रिशन रेट में इजाफा देखने को मिला था।

इन्फोसिस के अब तक के सीईओ

  • नारायण मूर्ति 1981 से मार्च 2002
  • नंदन नीलेकणी मार्च 2002 से अप्रैल 2007
  • क्रिस गोपालकृष्णन अप्रैल 2007 से अगस्त 2011
  • एसडी शिबुलाल अगस्त 2011 से जुलाई 2014
  • विशाल सिक्का अगस्त 2014 से अगस्त 2017
  • यूबी प्रवीण राव अगस्त 2017 से जनवरी 2018
  • सलिल पारेख 2 जनवरी 2018 से अब तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES