शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान आज यानी 22 मई को अपना 22वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर करण जौहर से लेकर फराह खान तक इंडस्ट्री के कई लोगों ने सुहाना को बर्थडे विश किया। मां गौरी खान और उनकी बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर सुहाना की फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
गौरी खान ने किया बेटी को बर्थडे विश
गौरी खान ने अपनी बेटी के बर्थडे के इस खास मौके पर उन्हें विश करने के लिए सुहाना की एक अनसीन पिक्चर शेयर की। गौरी ने फोटो शेयर करते हुए एक सिंपल कैप्शन लिखा, बर्थडे गर्ल। पिक्चर में सुहाना एक वाइब्रेंट प्रिंटेड कोट के साथ पिंक पैंट्स के साथ पिंक हील्स पहने हुए हैं। सुहाना ने अपनी मां के इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कई सारे हार्ट इमोटिकन के साथ ब्लशिंग फेस का भी इमोजी पोस्ट किया। कमेंट सेक्शन में मनीष मल्होत्रा, नेहा धुपिया, फराह खान, करण जौहर, श्वेता बच्चन और संजय कपूर समेत कई सेलेब्स ने सुहाना को बर्थडे विश किया।
गौरी खान ने पोस्ट शेयर कर किया बर्थडे विश।
अनन्या पांडे ने शेयर की थ्रोबैक पिक्चर
अनन्या पांडे ने मीडिया स्टोरी पर सुहाना के साथ फोटो शेयर की। जिस पर उन्होंने कैप्शन लिखा, “मेरी सबसे अच्छी दोस्त को दिल से जन्मदिन की बधाई। आई लव यू सो सो मच सू पिक्सी।” अनन्या ने सुहाना के साथ बचपन की थ्रोबैक पिक्टर भी शेयर की। अनन्या और सुहाना बचपन से बेस्ट फ्रेंड्स हैं।
सुहाना की बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
सुहाना ‘द आर्चीज’ से कर रही बॉलीवुड डेब्यू
सुहाना खान जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ में नजर आएंगी। यह आर्चीज कॉमिक पर आधारित है, इस फिल्म से सुहाना के अलावा दो और स्टार किड्स अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। श्रीदेवी और बॉनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और दूसरे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा। डायरेक्टर जोया अख्तर ने हाल ही में फिल्म का पहला लुक रिवील किया था।