हरियाणा के हिसार जिले की भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं। नया वाकया हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के आगमन के दौरान गर्वनर के साथ मंच पर बैठने के बाद उन्हें कुर्सी से उठाने का है। इससे खिन्न सोनाली महामहिम से राम राम करके कार्यक्रम छोड़कर चली गई थीं।
हालांकि इसके बाद भाजपा नेत्री ने अपनी किरकिरी कम करने और महामहिम तक पहुंच दिखाने के लिए घटना के अगले दिन 21 मई को 19 मई की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। सोनाली ने सोशल मीडिया पर फोटो ट्वीट करके महामहिम से चंडीगढ़ में भेंट होने और परिवार से मिलवाने की फोटो ट्वीट की। साथ ही लिखा कि हिसार में जीजेयू में कार्यक्रम के लिए उन्होंने मुझे निमंत्रण दिया। अगले दिन मैंने हिसार पहुंचने पर उसका स्वागत किया।
सोनाली फौगाट द्वारा किया गया ट्वीट
यूजर्स ने कसे तंज
एसएस बिश्नोई ने सोनाली फौगाट के ट्वीट पर कमेंट किया कि यह अच्छा है। मैडम घर जाके निमंत्रण ले आई, लेकिन मंच पर कुर्सी नहीं मिली, यह दुख की बात है। एक अन्य यूजर मंगीलाल बिश्नोई ने ट्वीट किया कि कल तो आपको हिसार में सीट भी नहीं मिली थी। मजाक आप अच्छा कर लेती हो मैडम जी, अच्छा आप कॉमेडियन भी हो, मैं भूल गया।
यूजर्स द्वारा किए गए ट्वीट
CM से कुलदीप की मुलाकात पर किया था तंज
हिसार के आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई की मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात पर आदमपुर से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुकी सोनीली फौगाट ने तंज कसा था। सोनाली ने ट्वीट किया कि मेरी मेहनत का असर तो देख ए जमाने, जमीं जो खिसकाई उसके पैरों तले से, आसरा मांगने उसे मेरे ही दर पे आना पड़ा।
यह ट्वीट कुलदीप बिश्नोई और भाजपा को टैग किया गया था। कुलदीप इससे पहले भी आदमपुर हल्के की समस्याओं को लेकर सीएम से मिलते रहे हैं, जिस पर भी सोनाली फौगाट आपत्ति जताती रही हैं। एक बार तो उसने ट्वीट करके मुख्यमंत्री मनोहर लाल से ही नाराजगी जता दी थी कि सीएम साहिब यह ठीक नहीं है।
सोनाली का जूता कांड
हिसार की भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट ने मार्केट कमेटी के सचिव की जूतों से पिटाई की थी। प्रदेश भर में सोनाली के जूता कांड ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद सचिव की शिकायत पर सोनाली के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज हुआ थी। वहीं सोनाली की शिकायत पर सचिव के खिलाफ भी मामला किया गया।