कभी ईद कभी दिवाली:सलमान खान की फिल्म से बहनोई आयुष शर्मा हुए बाहर, मेकर्स से क्रिएटिव मतभेद बना कारण
May 22, 2022
सोशल मीडिया पर सोनाली फौगाट ट्रोल:गर्वनर के साथ मंच पर नहीं मिली थी कुर्सी; अगले दिन राज्यपाल के साथ डाली फोटो
May 22, 2022

युवक को मारने वाली युवतियों का मेडिकल:झूठ बोलकर पानीपत से आई थीं; अंबाला में रेंज रोवर से कार सवार फैमिली को मारी थी टक्कर

हरियाणा के अंबाला जिले में शनिवार शाम नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे की आरोपी रेंज रोवर चालक युवती के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी युवती की पहचान फेस-2 सेक्टर-12 पानीपत निवासी वरियता जागलान पुत्री जसबीर जागलान के रूप में हुई है, जबकि रेंज रोवर में सवार दूसरी युवती की पहचान श्रेया पुत्री रोबिन के रूप में हुई है। नशे में धुत दोनों युवतियों का देर रात अंबाला कैंट सिविल अस्पताल में मेडिकल कराया गया।

अंबाला कैंट सिविल अस्पताल पहुंचे युवती के परिजन।

अंबाला कैंट सिविल अस्पताल पहुंचे युवती के परिजन।

देर रात अंबाला कैंट पहुंचे युवती के परिजन

सूचना मिलने के बाद आरोपी युवती के माता-पिता अंबाला कैंट सिविल अस्पताल पहुंचे। युवती ने माता-पिता के सामने भी हाईवोल्टेज ड्रामा किया। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि दोनों युवतियां झूठ बोलकर पानीपत से अंबाला के लिए निकली थीं। युवती की मां ने दोनों को खूब लताड़ लगाई।

युवती बोली, पापा मुझे पुलिस ने मारा। पिता ने जवाब दिया कि तूने एक फैमिली मार दी, क्यों नहीं मारेगी। युवक की जान लेने के बाद भी, मृतक की पत्नी और बच्चे को चोट मारने के बाद युवती अपनी गलती मानने को तैयार नहीं थी।

अस्पताल में उपचाराधीन दीप्ति।

अस्पताल में उपचाराधीन दीप्ति।

हादसे में युवक की मौत, पत्नी व बच्ची जख्मी

दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर स्थित मोहड़ा के पास हुई सड़क दुर्घटना में हिमाचल के पालमपुर निवासी मोहित शर्मा की मौत हो गई थी, जबकि उसकी पत्नी दीप्ति शर्मा और 8 वर्षीय बेटी आरोही गंभीर रूप से जख्मी हो गई। गनीमत रही कि 9 माह का मासूम बाल-बाल बच गया। परिवार दिल्ली से पालमपुर जा रहा था। जिस वक्त यह हादसा हुआ, वे मोहड़ा अनाज मंडी के निकट सड़क किनारे गाड़ी लगाकर जूस पी रहे थे। पीछे से तेज रफ्तार आई रेंज रोवर ने उनकी गाड़ी को सीधी टक्कर मारी थी।

आज होगा पोस्टमार्टम

आज अंबाला कैंट सिविल अस्पताल में मृतक मोहित शर्मा के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सूचना मिलने के बाद मोहित के परिजन भी देर रात अंबाला पहुंच गए थे। उधर, पुलिस आरोपी युवती को कोर्ट में पेश करके आगामी कार्रवाई करेगी। रेंज रोवर चालक युवती के खिलाफ धारा 337 व 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES