भूल भुलैया 2:कंगना रनोट ने दी फिल्म की टीम को बधाई, एक्ट्रेस ने शेयर की अप्रिशिएशन पोस्ट

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने ओपनिंग डे पर 14 करोड़ का कलैक्शन किया है। ‘सूर्यवंशी’ के बाद ये पहली बॉलीवुड फिल्म है जिसकी बॉक्स ऑफिस पर इतनी अच्छी ओपनिंग रही है। कंगना रनोट ने फिल्म के एक्टर्स और पूरी टीम को हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सुखा खत्म करने पर बधाई दी है। कंगना की अपनी फिल्म ‘धाकड़’ भी ‘भूल भुलैया 2’ के साथ ही रिलीज हुई है। हालांकि धाकड़ की ओपनिंग मेकर्स के लिए निराश करने वाली रही।

कंगना ने दी फिल्म की टीम को बधाई
कंगना ने शनिवार (21 मई) को सोशल मीडिया स्टोरी पर ‘भूल भुलैया 2’ की टीम के लिए अप्रिशिएशन पोस्ट लिखा। पोस्ट में कंगना ने लिखा, “भूल भुलैया 2 को हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ड्राई स्पैल तोड़ने के लिए बधाई…कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी समेत फिल्म की पूरी टीम को बधाई।” अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म में तब्बू और राजपाल यादव ने भी लीड रोल प्ले किया है।

14.11 करोड़ की शानदार ओपनिंग
ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि लगभग 75 करोड़ रुपए के बजट में बनी ‘भूल भुलैया-2’ ने इंडिया से पहले दिन 14.11 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। साथ ही उन्होंने लिखा कि यह फिल्म कार्तिक की बिगेस्ट ओपनर फिल्म है। हालिया रिलीज हिंदी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार भी पहले दिन सिर्फ 3 करोड़ ही कलैक्ट कर पाई थी।

कियारा एक अच्छी को-स्टार हैं
एक इंटरव्यू में कार्तिक ने कियारा के साथ काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था। कार्तिक ने कहा था, “कियारा बहुत अच्छी को-स्टार हैं। फिल्म की शूटिंग के वक्त हमारी अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    गिफ्ट:निक जोनस ने ‘Mrs Jonas’ प्रियंका चोपड़ा को गिफ्ट की ATV, एक्ट्रेस ने कहा- बेस्ट हस्बैंड एवर
    May 22, 2022
    हैप्पी बर्थडे:22 साल की हुईं सुहाना खान, मां गौरी खान स्पेशल पोस्ट शेयर कर किया बर्थडे विश
    May 22, 2022