बुमराह के खतरनाक बाउंसर से चित हुए शॉ:मैदान पर गिर पड़ा दिल्ली का सलामी बल्लेबाज, ईशान ने लपक लिया जबरदस्त कैच
May 22, 2022
आज UP-राजस्थान समेत 10 राज्यों में बारिश का यलो अलर्ट; तेज हवाओं से गर्मी का जोर कम हो सकता है
May 22, 2022

पंत के कारण IPL से बाहर हुई DC:MI के खिलाफ नहीं खेल पाए बड़ी पारी, आसान कैच टपकाया: टिम डेविड आउट थे DRS नहीं लिया

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की गलती टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ भारी पड़ी। एक वक्त प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार मानी जा रही यह टीम अब IPL से बाहर हो चुकी है। बल्लेबाजी के दौरान भी शुरुआत में पंत ने धीमी बैटिंग की।

जब आखिर के ओवर में पंत से तेज बैटिंग की उम्मीद थी, वह आउट हो गए। पहले तो कप्तान ऋषभ ने 12 वें ओवर मे डेवाल्ड ब्रेविस का आसान कैच छोड़ दिया। उसके बाद 15वें ओवर में 0 के स्कोर पर आउट टिम डेविड का कैच पकड़ कर भी पंत ने DRS नहीं लिया। दोनों ही खिलाड़ियों ने जीवनदान का पूरा फायदा उठाया। ऋषभ की गलती की सजा पूरी टीम ने भुगती।

पंत ने आसान सा कैच छोड़कर मैच मुंबई की झोली में डाल दिया
मुंबई की पारी की 12वें ओवर में ऋषभ पंत से बहुत बड़ी गलती हो गई। उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस का आसान सा कैच छोड़ दिया। कुलदीप ने एक शानदार गुगली गेंद डाली, जिसे ब्रेविस स्लॉग स्वीप करना चाहते थे, लेकिन गेंद विकेट के पीछे हवा में खड़ी हो गई। पंत दौड़ते हुए आए और कुलदीप से कहा कि मैं कैच करूंगा, लेकिन उन्होंने आसान सा कैच टपका दिया। दिल्ली के खिलाड़ी और फैंस कैच छूटने के बाद काफी निराश नजर आए।

DRS रहते हुए भी नहीं किया उसका इस्तेमाल
इसके बाद मैच के 15वें ओवर में शार्दूल ठाकुर की गेंद पर टिम डेविड जीरो रन पर आउट थे, लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दे दिया। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने रिव्यू भी नहीं लिया। टिम डेविड के बल्ले ने किनारा लिया था और ये किसी को समझ ही नहीं आया।

विकेटकीपर के तौर पर पंत को एहसास होना चाहिए था कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया है। दुनिया के तमाम विकेटकीपर सबसे पहले किसी एज को सुनते हैं। ऐसे में सबसे बड़े मुकाबले में पंत से हुई यह भूल दिल्ली के फैंस को वर्षों तक याद रहेगी। जिस कप्तान से उन्होंने ट्रॉफी दिलाने की उम्मीद रखी थी, उसी कप्तान ने उनके सपने को चकनाचूर कर दिया।

प्लेऑफ की दौड़ से दिल्ली के बाहर होने के बाद कप्तान पंत खासे निराश नजर आए।

प्लेऑफ की दौड़ से दिल्ली के बाहर होने के बाद कप्तान पंत खासे निराश नजर आए।

एक विकेटकीपर के तौर पर बड़ी असफलता
विकेटकीपर बल्ले और गेंद के बीच हुए संपर्क की आवाज सुनने के साथ ही गेंद में हुआ डिफ्लेशन भी देखता है। पंत ना ही एज सुन सके और ना ही गेंद की दिशा में हुए बदलाव को देख सके। उनके पास DRS लेने का मौका था, लेकिन वह बाकी खिलाड़ियों से पूछते नजर आए। विकेटकीपर के तौर पर यह पंत की बड़ी असफलता कहा जाएगा।

मुकाबले के बाद पंत यह कहते हुए नजर आए कि सर्कल में खड़े तमाम फील्डर्स ने बताया कि बॉल बल्ले पर नहीं लगी। इसलिए मैंने DRS न लेने का फैसला किया। परिणाम यह हुआ कि 309 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए टिम डेविड ने 11 बॉल पर 34 रन ठोक दिए। इस इनिंग में 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

पहले एलिमिनेटर में लखनऊ से भिड़ेगी बेंगलुरु

IPL 2022 के 69वें मैच में मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से मात दे दी । इस हार के साथ ही DC प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई । वहीं, RCB ने प्लेऑफ का टिकट कटा लिया। अब 25 मई को होने वाले पहले एलिमिनेटर में RCB की टीम लखनऊ के खिलाफ खेलते हुए नजर आएगी। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए DC ने मुंबई को 160 रन का टारगेट दिया था। MI ने आखिरी ओवर में इस टारगेट को पूरा कर लिया। मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन ईशान किशन ने बनाए। उन्होंने सिर्फ 35 गेंद में 48 रन की पारी खेली।

वहीं, आखिरी ओवरों में टिम डेविड ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 11 गेंद में 34 रन बना दिए। दिल्ली के लिए शार्दूल ठाकुर और एनरिक नोर्त्या ने 2-2 विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES