न्यूयॉर्क के बफेलो में फायरिंग हुई, जिसमें 10 एक सिक्योरिटी गार्ड समेत 10 लोगों की मौत हो गई। इधर, भारत के प्रधानमंत्री बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नेपाल के लुंबिनी पहुंचे। वहीं, अमेरिका ने दावा किया कि मार्च में हादसे का शिकार हुए चाइना ईस्टर्न जेट को जानबूझकर क्रैश कराया गया था।
1. न्यूयॉर्क के सुपरमार्केट में फायरिंग
न्यूयॉर्क के बफेलो इलाके के एक सुपर मार्केट में शनिवार को फायरिंग हुई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। गोलीबारी में 3 लोग घायल हुए। मरने वालों में एक सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल है। जिस इलाके में यह घटना हुई, वह भी एक अश्वेत बहुल इलाका है।
2. मोदी का नेपाल दौरा
PM मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नेपाल पहुंचे। उन्होंने वहां के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा के साथ माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर के अंदर मार्कर स्टोन पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की, जिसके बाद उन्होंने पुष्कर्णी तलाब की परिक्रमा की। साथ-साथ उन्होंने पवित्र बोधि वृक्ष की पूजा की और जल चढ़ाया। उन्होंने अशोक स्तंभ के पास दीप भी जलाए।
3. जानबूझकर क्रैश कराया गया था चीनी विमान
चीन के गुआंग्शी में इसी साल मार्च में हुए विमान हादसे को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। अमेरिकी मीडिया वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दावा किया है कि चाइना ईस्टर्न जेट को जानबूझकर क्रैश कराया गया था। इस हादसे में प्लेन में सवार सभी 123 यात्रियों समेत 9 क्रू मेंबर की मौत हो गई थी।
4. भारत कर रहा PAK-चीन से निपटने की तैयारी
अमेरिका में बुधवार को मंकीपॉक्स का पहला केस मिलने के बाद अब बेल्जियम, फ्रांस, इटली और ऑस्ट्रेलिया में भी इसके मामले सामने आए हैं। यानी, अब तक यह बीमारी कुल 11 देशों में फैल चुकी है, जिसके चलते विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की टीम भी एक्शन में आ गई है।