ब्राजील में डेफ ओलिंपिक खेल कर वापस आए भारतीय खिलाड़ियों के दल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। पीएम ने गूंगा पहलवान से ओलिंपिक में मेडल जीतने के मंत्र पूछे। जिस पर गूंगा ने समझाया कि मेरी प्ररेणा आप हैं।
गूंगा पहलवान ने ट्वीट किया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गले में पहने मेडल को छूकर पूछा कि कैसे लगातार डेफ ओलिंपिक में 5 मेडल जीते। इस पर मैंने बताया कि मेरी प्रेरणा आप हैं। गुजरात से दिल्ली तक आप भी 5 जीत चुके हैं, फर्क सिर्फ इतना है, आपका 5 वर्ष में होता है, मेरा 4 में, अगला लक्ष्य छठा ओलिंपिक है।
ट्वीट
गोल्ड न जीत पाने का गम
गूंगा पहलवान ने ब्राजील में हो रहे 5वें डेफ ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है, परंतु गोल्ड न जीतने का उसे गम है। गूंगा पहलवान ने ट्वीट किया था कि मैं अपने गुरुजन, प्रशिक्षकों को सादर नमन करता हूं। अपने देशवासियों से क्षमा मांगता हूं कि अमेरिकन पहलवान को हराकर भी स्वर्ण पदक नहीं जीत पाया।
15 दिन पहले डॉक्टर ने मना कर दिया कि कंधे में ज्यादा चोट है, तुम नहीं खेल सकते, लेकिन खेलना मेरा जुनून है। वीरेंद्र ने अपना 5वां डेफ ओलिंपिक मेडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित किया था। बता दें कि गूंगा पहलवान ने हरियाणा में डेफ खिलाड़ियों को पैरा खिलाड़ियों के समान अधिकार दिए जाने की मांग की है।