मनी लॉन्ड्रिंग केस में PAK पीएम शाहबाज को जमानत:जांच एजेंसी ने किया इसका विरोध, कहा पिता-पुत्र आदतन अपराधी घोषित हों
May 22, 2022
कॉलर की पहचान के लिए सरकार की पहल:अब बिना ट्रू कॉलर के भी कॉल करने पर नंबर के साथ दिखेगा नाम,
May 22, 2022

केंद्र ने एक्साइज ड्यूटी घटाई:पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल 7.50 रुपए लीटर तक सस्ता हुआ, दिल्ली में 100 रुपए लीटर के अंदर आया पेट्रोल

केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटा दी है। इससे पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है। इस राहत के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 8.69 रुपए सस्ता होकर 96.72 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है। वहीं डीजल भी 7.05 रुपए सस्ता होकर 89.62 रुपए पर आ गया है।

केरल और राजस्थान ने वैट में कटौती की
केंद्र सरकार के बाद अब राज्य सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल पर वसूले जाने वाले टैक्स (वैट) में कटौती करना शुरू कर दी है। एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद केरल सरकार ने भी पेट्रोल पर 2.41 रुपए और डीजल पर 1.36 रुपए के स्टेट टैक्स की कटौती की है। राजस्थान ने भी पेट्रोल-डीजल के दामों में जनता को राहत दी है। राजस्थान में पेट्रौल पर 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर की कीमत में अतिरिक्त कमी होगी।

कितनी कम हई एक्साइज ड्यूटी?
अभी सरकार पेट्रोल पर 27.90 और डीजल पर 21.80 रुपए एक्साइज ड्यूटी के रूप में वसूलती है। इस कटौती के बाद पेट्रोल पर 19.90 और डीजल पर 15.80 रुपए एक्साइज ड्यूटी रह जाएगी। इसे पूरे देश में पेट्रोल साढ़े 9 रुपए और डीजल 7 रुपए लीटर तक सस्ता हो जाएगा।

पिछले साल भी घटाई थी एक्साइज ड्यूटी
इससे पहले पिछले साल 3 नवंबर को भी पेट्रोल और डीजल सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम की थी। सरकारी सूत्रों के अनुसार, तब विपक्ष शासित राज्यों ने वैट नहीं घटाया। महाराष्ट्र, प बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल और झारखंड ने वैट से 11,945 करोड़ रुपए कमाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES