हैप्पी बर्थडे:22 साल की हुईं सुहाना खान, मां गौरी खान स्पेशल पोस्ट शेयर कर किया बर्थडे विश
May 22, 2022
युवक को मारने वाली युवतियों का मेडिकल:झूठ बोलकर पानीपत से आई थीं; अंबाला में रेंज रोवर से कार सवार फैमिली को मारी थी टक्कर
May 22, 2022

कभी ईद कभी दिवाली:सलमान खान की फिल्म से बहनोई आयुष शर्मा हुए बाहर, मेकर्स से क्रिएटिव मतभेद बना कारण

सलमान खान स्टारर कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है। इस फिल्म में सलमान के जीजा आयुष और जहीर इकबाल भी नजर आने वाले थे। लेकिन अब उनके जीजा यानी आयुष शर्मा इस फिल्म से अब बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही अब एक और खबर सामने आ रही है कि फिल्म से जहीर इकबाल का भी रिप्लेसमेंट देखा जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयुष प्रोडक्शन से मतभेद के चलते बाहर हुए हैं।

एक दिन की शूटिंग की थी आयुष ने
आयुष शर्मा और सलमान खान एक साथ पहली बार फिल्म ‘अंतिम द फाइनल ट्रुथ’ में नजर आए थे। कभी ईद कभी दिवाली से वह दूसरी बार स्क्रीन शेयर करने वाले थे। लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, सलमान के बहनोई आयुष फिल्म की टीम से कुछ क्रिएटिव मतभेदों के चलते इस प्रोजेक्ट से बाहर हुए हैं। आयुष ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने दिन की शूटिंग भी पूरी की थी।

अभिमन्यु और मीजान को किया एप्रोच
वहीं अब खबर है कि कभी ईद कभी दिवाली के मेकर्स अब जहीर इकबाल का भी रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जहीर के रोल के लिए अब मेकर्स अभिमन्यु दसानी को एप्रोच किया है। वहीं आयुष के रोल के लिए जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी को एप्रोच किया है। हालांकि जहीर ने कभी भी इस फिल्म में अपने रोल और डेवलपमेंट पर बात नहीं की थी।

31 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
‘कभी ईद कभी दिवाली’ में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, राघव जुयाल और तेलुगु एक्टर वेंकटेश दग्गुबाती नजर आएंगे। फिल्म का सेट मुंबई के विले पार्ले में बनाया गया है और इसका मुहुर्त शॉट यहीं लिया गया था। फिल्म का डायरेक्शन फरहाद सामजी कर रहे हैं। यह फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES