हरियाणा के रोहतक में रात को एक युवक ने पहले लिफ्ट ली ओर इसके बाद चाकू घोंपने की धमकी देकर युवक से स्कूटी से छीन कर फरार हो गया। वारदात PWD ऑफिस के पास हुई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया ओर युवक के बयान के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा 379बी के तहत केस दर्ज किया।
रेाहतक के सैनीपुरा निवासी अरुण सैनी ने थाना आर्य नगर पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह रात को PGI से साढ़े 11 बजे के करीब स्कूटी पर सवार होकर घर सैनीपुरा आ रहा था। वह अभी अंबेडकर चौक के पास पहुंचा तो वहां खड़े एक युवक ने उससे लिफ्ट मांगी। अरुण ने युवक को स्कूटी पर बैठा लिया। अभी वह युवक को लेकर चला ही था कि कुछ दूरी पर युवक ने चाकू निकाल कर अरुण की कमर में लगा दिया। धमकी दी कि कुछ किया तो चाकू घोंप देगा।
PWD कार्यालय के बाहर स्कूटी रुकवाई और चाकू दिखाकर अरुण से स्कूटी छीन कर फरार हो गया। घटना के समय युवक डर गया था। युवक ने वारदात की सूचना परिजनों और पुलिस को दी। परिजनों ने मौके पर पहुंच कर उसे संभाला। थाना आर्यनगर के जांच अधिकारी एसआई सुखबीर सिंह ने बताया कि अज्ञात युवक ने लिफ्ट लेकर चाकू के बल पर स्कूटी छीनने का मामला आया था। केस दर्ज कर लिया गया है।