कनिका-गौतम वेडिंग:कनिका कपूर ने गौतम संग लिए सात फेरे, लंदन के फाइव स्टार होटल में हुई शादी
May 21, 2022
ऑस्ट्रेलिया चुनाव 2022:अपनी ही पार्टी में घिरे PM मॉरिसन की राह मुश्किल, रविवार को आएंगे नतीजे; जानिए सब कुछ
May 21, 2022

भाषा विवाद में हुई अक्षय कुमार की एंट्री:बोले- पैन इंडिया शब्द मुझे समझ नहीं आता, डिवीजन से हमारा बेड़ा गर्क हुआ

बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बीच भाषा विवाद अभी भी जारी है। इसकी शुरुआत किच्चा सुदीप ने की थी, बाद में जिसे अजय देवगन ने तूल दिया और ये अभी चल रहा है। इसी बीच अब इस विवाद में खिलाड़ी कुमार, यानी अक्षय कुमार की एंट्री हो गई है। उन्होंने कहा कि मुझे ये पैन इंडिया शब्द समझ नहीं आता है। इसके साथ ही उन्होंने यह माना की रीजनल सिनेमा की ब्लॉकबस्टर की वजह से बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रही हैं।

मुझे गुस्सा आता है
अक्षय कुमार कहा, ‘मुझे उम्मीद कि चीजों में बदलाव होगा और जल्द ही ऐसा भी समय आएगा जब बॉक्स ऑफिस पर हर फिल्म अच्छा परफॉर्म करेगी। इससे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मुझे नहीं पता कि क्या होगा और यह ‘पैन इंडिया’ शब्द मेरी समझ से बाहर है। मैं डिवीजन में विश्वास नहीं करता। मुझे गुस्सा आता है, जब कोई यह कहता है कि ये साउथ इंडस्ट्री से है और ये नॉर्थ इंडस्ट्री से है। हम सब की एक ही इंडस्ट्री से हैं और मेरा मानना भी यही है। मुझे लगता है कि अब हमें यह सवाल भी पूछना बंद कर देना चाहिए।’

हमने इतिहास से कुछ सीखना चाहिए
अक्षय ने आगे कहा, ‘हमने अपने इतिहास से भी कुछ नहीं सीखा और अंग्रेजों ने भी धर्म और भाषा के आधार पर लोगों को बांटने का फायदा उठाया था। जब ब्रिटिशर्स आ के बोलते थे कि ये-ये है और वो-वो। इस वजह से हमारा बेड़ा गर्क हुआ था, उन्होंने हमें डिवाइड किया और हमने इससे कभी नहीं सीखा। हम जिस दिन इस बात को समझने लगेंगे कि हम एक हैं, चीजें अच्छी हो जाएंगी।’

भाषा को मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं है
साउथ VS बॉलीवुड पर बात करते हुए अक्षय ने कहा, ‘हम खुद को एक इंडस्ट्री क्यों नहीं कह सकते है? हमें इसे ‘नॉर्थ या हिंदी’ कहकर डिवाइड करने की आवश्यकता क्यों है? फिर वो लैंग्वेज की बात करेंगे, और फिर इस पर बहस शुरू होगी। हम सबकी भाषा अच्छी है और हम सब अपनी मातृभाषा में बात कर रहे हैं, यह सुंदर बात है। इसे मुद्दा बनाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES