‘बिग बॉस 15’ और ‘लॉक अप’ जैसे शोज में नजर आने वाले करण कुंद्रा हाल ही में अपने सपनों का घर खरीदा है। रिपार्ट्स के मुताबिक करण ने बांद्रा में 14 करोड़ रुपए का नया अपार्टमेंट अपने नाम कराया है। कुछ दिन पहले ही करण ने इस अपार्टमेंट के लिए रजिस्ट्री भी कराई थी।
14 करोड़ है फ्लैट की कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक रियल स्टेट न्यूज पोर्टल ने करण के घर खरीदने की बात को कंफर्म किया है। पोर्टल ने कहा, “हमें जो डॉक्यूमेंट्स मिले हैं उनसे पता चलता है कि करण कुंद्रा द्वारा खरीदा गया फ्लैट बांद्रा में स्थित 81 औरेट बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर है। करण ने यह अपार्टमेंट 14 करोड़ रुपए में लिया है।”
13 मई को कराया था रजिस्ट्रेशन
फ्लैट के अलावा एक्टर को बिल्डिंग की पार्किंग में 3 गाड़ी पार्क करने का भी एक्सेस है। करण ने 13 मई को रजिस्ट्रेशन के लिए 81.81 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी भी दी है। करण के द्वारा खरीदे गए फ्लैट का एरिया 5230 स्क्वायर फीट है।
तेजस्वी प्रकाश के साथ हैं रिलेशनशिप में
करण कुंद्रा आए दिन तेजस्वी प्रकाश के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। तेजस्वी ‘बिग बॉस सीजन 15’ की विनर रहीं और करण शो के दूसरे रनर अप रहे थे। दोनों की मुलाकात बिग बॉस के दौरान हुई थी और वहीं से उनके प्यार की शुरुआत भी हुई थी। कपल की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, दोनों के फैंस उन्हें ‘तेजरन’ कहकर बुलाते हैं।
करण कुंद्रा के वर्कफ्रंट पर
वर्कफ्रंट की बात करें तो करण कुंद्रा हाल ही में म्यूजिक वीडियो बेचारी में नजर आए थे। फैंस ने इस सॉन्ग को बहुत पसंद किया। इसके अलावा वह डांस रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर को होस्ट कर रहे हैं। वह शो में बच्चों के साथ ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आते हैं।