आज IPL डेब्यूु कर सकते हैं अर्जुन तेंदुलकर:पहले बाहर हो चुकी MI दे सकती है मौका, कोच जहीर-कप्तान रोहित ने दिए संकेत
May 21, 2022
नई स्कॉर्पियो N का टीजर जारी:महिंद्रा की इस स्कॉर्पियो के सामने कई SUV हो जाएंगी फेल, देखें फर्स्ट लुक
May 21, 2022

इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम बढ़े:ओला ने  S1 प्रो को 10 हजार रुपए महंगा किया, अब इसकी कीमत 1.40 लाख रुपए

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला ने अपने स्कूटर की कीमत को बढ़ाने का एलान कर दिया है। ओला ने आज बताया कि उसने S1 प्रो की कीमत बढ़ा दी है। अब ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.40 लाख रुपए (एक्सशोरूम) हो गई है। इस तरह इसकी कीमत में 10 हजार रुपए का इजाफा हो गया है।

इसे 2021 में 1.30 लाख रुपए एक्सशोरूम कीमत में लॉन्च किया गया था। यह पहली बार होगा जब ओला S1 प्रो की कीमत बढ़ाई जा रही है। ओला स्कूटर ने अपनी थर्ड परचेज विंडो ओपन की है, जिससे S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई कीमत का पता चला है। कंपनी पहले से ही देश के 5 शहरों में टेस्ट राइड कैंप चला रही है।

S1 प्रो स्कूटर में 131km की ही रेंज
ओला का S1 प्रो स्कूटर ARAI के मुताबिक 185km की रेंज का दावा करती है। जबकि इसमें 131km की ही रेंज मिलती है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 115 kmph है। साथ ही यह 0 से 100 kmph की स्पीड 3 सेकेंड में पकड़ लेती है। ओला S1 प्रो में 3.97 kWh की बैटरी मिलती है, जो चार्ज होने में 6.30 घंटे का समय लेती है।

स्कूटर में एंटी थेफ्ट आलर्म सिस्टम मौजूद
इसके फीचर की बात करें तो इसमें 7 इंच की टचस्क्रीन, एक डीजिटल स्पीडोमीटर, रिमोट पुस स्टार्ट/ स्टॉप बटन, 36 लीटर स्टोरेज कैपेसिटी और एंटी थेफ्ट आलर्म सिस्टम मिलता है। इसका टायर में 12 इंच का अलॉय व्हील मिलता है। जो इसके स्टैबिलिटी को बनाए रखता है।

ओला S1 प्रो में 10 कलर ऑप्शन
ओला S1 प्रो में 10 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें मिडनाइट ब्लू, लिक्विड सिलवर, मैट ब्लैक, एंथरासाइट ग्रे, मार्शमेलो, मिलिनियल पिंक, कोरल ग्लैम, पोर्सिलेन व्हाइट, नियो मिंट और जेट ब्लैक शामिल हैं। हालही में ओला 5 महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली भारत की नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गई है। जबकि ओला को आग लगने की घटनाओं के बाद 1,441 यूनिट को रिकॉल करना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES