वेडिंग एनिवर्सरी:शादी की सालगिरह के मौके पर अनिल कपूर ने सुनीता के लिए लिखा रोमांटिक नोट,
May 20, 2022
दिल्ली में बुजुर्ग महिला के साथ अजब- गजब लूट
May 20, 2022

*सन 1983 से मारुति हरियाणा के साथ साथ एनसीआर क्षेत्र के लिए वरदान – पवन यादव”

मारुति ने 1983 में हिंदुस्तान में पहला बड़ा कार प्लांट लगाया था जिसका सीधा लाभ संपूर्ण भारत को हुआ लेकिन हरियाणा व एनसीआर क्षेत्र को सबसे अधिक लाभ हुआ था।

मारुति ने देश को पहली सबसे सस्ती कर दी व सामान्य आय वाले व्यक्ति तक कार पहुचाई। मारुति के आने के बाद ही देश के सामान्य व्यक्ति सामान्य या माध्यम आय वर्ग वाले व्यक्ति कार के बारे में सोचने लगा था अन्यथा उससे पहले देश में कार सिर्फ कुछ लोगों के पास होती थी।

मारुति का देश की गति और शक्ति में बहुत योगदान है।

चाहे वह रोजगार , आय, लोगों की आजीविका , क्षेत्र की गति और प्रगति, प्रदेश के आधारभूत ढांचे में भी बहुत योगदान रहा हो।

यही कारण है की आज दिल्ली एनसीआर और खासकर गुड़गांव की तरक्की आज आसमान की ऊंचाई छू रही है ।

इसी क्रम में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने इसका कुल चौथा वह हरियाणा में तीसरा प्लांट स्थापित करने के लिए हरियाणा सरकार से जमीन ली है। यह सहारनिय है व हरियाणा प्रदेश का व्यक्ति मारुति के इस निर्णय का सम्मान करता है।

इससे हरियाणा प्रदेश की तरक्की को चार चांद लगेंगे नए लोगों को रोजगार मिलेगा निवेश मारुति व इसके सभी सप्लायर्स को करना है ।
जो की अपने आप में काफी बड़ा होगा लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कारोबार बढ़ाने का मौका मिलेगा और हरियाणा के युवाओं को रोजगार मिलेगा इसके लिए हम श्री मनोहर लाल मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार का भी धन्यवाद करते हैं जो उन्होंने मारुति के चौथे प्लांट को हरियाणा में स्थापित करने के लिए मेहनत की है वह मारुति के का भरोसा हरियाणा में बरकरार रखा है। क्योंकि अगर मारुति यह प्लांट किसी अन्य प्रदेश में लगती तो बहुत सी यूनिट मारुति के इलावा भी उसी प्रदेश में लगती और हरियाणा उस से वंचित रह जाता लेकिन हरियाणा सरकार के प्रयास से ही यह संभव हुआ है।

पवन यादव- अध्यक्ष आई एम टी मानेसर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने कहा हरियाणा की तरक्की में बहुत लाभ होगा। क्योंकि सभी विकसित देशों की आधारशिला उद्योग ही है और इसी श्रृंखला में मारुति का हरियाणा में तीसरा प्लांट होना अपने आप में सुखद है। हरियाणा सरकार और मारुति दोनों के निर्णय का स्वागत करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES