गुड न्यूज:पॉप सिंगर रिहाना और बॉयफ्रेंड रैपर रॉकी बने पेरेंट्स, सिंगर ने दिया बेटे को जन्म
May 20, 2022
*सन 1983 से मारुति हरियाणा के साथ साथ एनसीआर क्षेत्र के लिए वरदान – पवन यादव”
May 20, 2022

वेडिंग एनिवर्सरी:शादी की सालगिरह के मौके पर अनिल कपूर ने सुनीता के लिए लिखा रोमांटिक नोट,

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता कपूर की शादी को आज (19 मई) 38 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सुनीता और फैमिली की कुछ अनदेखी फोटोज शेयर कीं। साथ ही अनिल ने एक प्यार भरा कैप्शन भी लिखा। अनिल ने अपने पोस्ट के जरिए बताया कि इस खास मौके पर वो आज पहली बार इतने सालों में सुनीता से दूर हैं।

अनिल खुद को मानते हैं खुशनसीब

अनिल ने लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी सुनीता कपूर, आप मेरी सब कुछ हो। उम्मीद करता हूं कि हर किसी को हमारी तरह प्यार मिले, जैसे हम दोनों ने एक-दूसरे को किया है। मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि तुम्हारे साथ मैं हर दिन जीता हूं और हर दिन खुद को यंग महसूस करता हूं। तुम्हारा शुक्रिया मुझे तीन शानदार, प्यार करने वाले, खुद पर निर्भर रहने वाले और क्रेजी बच्चे देने के लिए।”

एनिवर्सरी के मौके पर पहली बार एक-दूसरे से दूर हैं अनिल-सुनीता

अनिल ने आगे लिखा, “तुम मेरा दिल हो और मेरा घर भी। तुमसे दूर रहना बहुत मुश्किल होता है और आज 48 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब मैं तुमसे दूर हूं। मैं दिन, मिनट्स और सेकेंड्स गिन रहा हूं उसी जगह मिलने को लेकर जो तुम्हारी फेवरेट है। मैं तुम्हें बहुत मिस कर रहा हूं और मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।”

1984 में हुई थी अनिल और सुनीता की शादी

अनिल और सुनीता की बात करें तो दोनों की शादी साल 1984 में हुई थी। जब स्ट्रगलिंग के दिनों में अनिल के पास पैसे नहीं हुआ करते थे, तब सुनीता ही उनका खर्च उठाती थीं। जब दोनों की पहली मुलाकात हुई थी, तब अनिल कपूर एक स्ट्रगलिंग एक्टर थे और सुनीता एक जानी-मानी मॉडल। अनिल, सुनीता को देखकर उन्हें अपना दिल दे बैठे थे। वे उनके करीब आना चाहते थे, लेकिन उनके पास सुनीता तक पहुंचने का कोई जरिया नहीं था। फाइनली, उनके दोस्तों ने उन्हें टेलीफोन नंबर दिलवाया। इसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हो गई। अनिल, सुनीता की आवाज के दीवाने हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES