श्रीलंका संकट अपडेट्स:राष्ट्रपति राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने टियर गैस छोड़ी
May 20, 2022
पे लेटर सर्विस में दूसरे नंबर पर फ्लिपकार्ट:ई-कॉमर्स कंपनी की इस सर्विस के ग्राहक 7 महीने में दोगुने हुए, 60 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा
May 20, 2022

रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया:डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे कमजोर होकर 77.72 पर पहुंचा, आने वाले दिनों में ₹79 तक जा सकता है

डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। ये 10 पैसे कमजोर होकर 77.72 पर बंद हुआ। रुपया 77.72 पर खुला था और दिनभर के कारोबार में इसने 77.76 का निचला और 77.63 का उच्चतम स्तर बनाया। इससे पहले बुधवार को ये 18 पैसे कमजोर होकर 77.62 पर बंद हुआ था।

IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता ने कहा, ग्लोबल कंडीशंस को देखते हुए आने वाले दिनों में रुपया कमजोर होकर 79 तक पहुंच सकता है।

कैसे तय होती है करेंसी की कीमत?
करेंसी के उतार-चढ़ाव के कई कारण होते हैं। डॉलर की तुलना में किसी भी अन्य करेंसी की वैल्यू घटे तो इसे उस करेंसी का गिरना, टूटना, कमजोर होना कहते हैं। अंग्रेजी में – करेंसी डेप्रिशिएशन। हर देश के पास विदेशी मुद्रा का भंडार होता है, जिससे वह अंतरराष्ट्रीय लेन-देन करता है।

विदेशी मुद्रा भंडार के घटने और बढ़ने से उस देश की मुद्रा की चाल तय होती है। अगर भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में डॉलर, अमेरिका के रुपयों के भंडार के बराबर है तो रुपए की कीमत स्थिर रहेगी। हमारे पास डॉलर घटे तो रुपया कमजोर होगा, बढ़े तो रुपया मजबूत होगा।

कहां नुकसान या फायदा?
नुकसान: कच्चे तेल का आयात महंगा होगा, जिससे महंगाई बढ़ेगी। देश में सब्जियां और खाद्य पदार्थ महंगे होंगे। वहीं भारतीयों को डॉलर में पेमेंट करना भारी पड़ेगा। यानी विदेश घूमना महंगा होगा, विदेशों में पढ़ाई महंगी होगी।

फायदा: निर्यात करने वालों को फायदा होगा, क्योंकि पेमेंट डॉलर में मिलेगा, जिसे वह रुपए में बदलकर ज्यादा कमाई कर सकेंगे। इससे विदेश में माल बेचने वाली IT और फार्मा कंपनी को फायदा होगा।

करेंसी डॉलर-बेस्ड ही क्यों और कब से?
फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में अधिकांश मुद्राओं की तुलना डॉलर से होती है। इसके पीछे द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हुआ ‘ब्रेटन वुड्स एग्रीमेंट’ है। इसमें एक न्यूट्रल ग्लोबल करेंसी बनाने का प्रस्ताव रखा गया था। हालांकि, तब अमेरिका अकेला ऐसा देश था जो आर्थिक तौर पर मजबूत होकर उभरा था। ऐसे में अमेरिकी डॉलर को दुनिया की रिजर्व करेंसी के तौर पर चुन लिया गया।

कैसे संभलती है स्थिति?
मुद्रा की कमजोर होती स्थिति को संभालने में किसी भी देश के केंद्रीय बैंक का अहम रोल होता है। भारत में यह भूमिका रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की है। वह अपने विदेशी मुद्रा भंडार से और विदेश से डॉलर खरीदकर बाजार में उसकी मांग पूरी करने का प्रयास करता है। इससे डॉलर की कीमतें रुपए के मुकाबले स्थिर करने में कुछ हद तक मदद मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES