हॉलीवुड पॉप सिंगर रिहाना और रैपर रॉकी पेरेंट्स बन गए हैं। रिहाना ने एक बेटे को जन्म दिया है। TMZ की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिहाना का बच्चा मई 13 को लॉस एंजिलिस के अस्पताल में पैदा हुआ है। रैपर रॉकी रिहाना के बॉयफ्रेंड हैं, अब फैंस ये उम्मीद लगा रहे हैं कि दोनों जल्द ही शादी कर लेगें। रॉकी और रिहाना एक दूसरे को काफी लंबे वक्त से डेट कर रहे थे। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को 2021 में ऑफिशियल किया था।
कपल पेरेंट्स बन बहुत खुश है
पीपल मैग्जीन की रिपोर्ट के अनुसार, कपल के करीबी ने बताया कि रिहाना और रॉकी बच्चे के साथ अपने लॉस एंजिलिस स्थित घर पर हैं। रिहाना अभी पूरी तरह ठीक हैं और दोनों पेरेंट्स बनकर बहुत एक्साइडेट भी हैं। हालांकि अभी तक रिहाना और रॉकी किसी ने भी बच्चे की खबर पर पुष्टि नहीं की है।
ब्रेकअप के हुए थे चर्चे
कपल की प्रेग्नेंसी की खबर के कुछ महीने पहले बॉयफ्रेंड रॉकी पर रिहाना से चीट करने का इल्जाम लगा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉकी अपनी गर्लफ्रेंड रिहाना के ब्रांड फेंटी फुटवियर की डिजाइनर अमीना मुआदी को डेट कर रहे थे। जब इसके बारे में रिहाना को पता चला तो दोनों अलग हो गए थे। हालाकिं अमीना ने इन सारी रिपोर्ट्स को खारिज कर अपने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया था।