IPL के 15वें सीजन में लीग के कुछ ही मैच बचे हुए हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2023 से IPLके समय में बदलाव करने का फैसला किया है। अगले साल से रात के मैच 8 बजे से और शाम के मैच 4 बजे से खेले जाएंगे। वर्तमान में दोपहर का मुकाबला 3:30 बजे से और शाम का मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड ने IPL ब्रॉडकास्ट के लिए होड़ में शामिल सभी कंपनियों को पत्र लिखकर सूचित किया है कि अगले सीजन से IPL के दोनों मैचों की टाइमिंग आधा घंटा बढ़ाई गई है। दोहपर का मैच 3:30 बजे के बजाय शाम 4 बजे से शुरू होगा। रात के मुकाबले 7:30 बजे के बजाय रात 8 बजे से होंगे। अभी दोपहर के मुकाबले का टॉस 3 बजे होता है, जबकि रात के मैच के लिए टॉस 7 बजे होता है। अगले साल से दोपहर के मैच के लिए टॉस 3:30 बजे होगा और शाम के मुकाबले का टॉस 7:30 बजे होगा।