RCB vs GT फैंटेसी 11 गाइड:IPL में 6000 से ज्यादा रन बना चुके हैं विराट कोहली, लॉकी फर्ग्यूसन भी दिला सकते हैं पॉइंट्स
May 19, 2022
आज गोल्ड के लिए थाई बॉक्सर पर पंच बरसाएंगी निखत:वर्ल्ड विमेन बॉक्सिंग में निखत का मुकाबला जुतामास से, 2019 में हरा चुकी हैं
May 19, 2022

IPL मैचों की टाइमिंग में अगले सीजन से होगा बदलाव:BCCI 2023 से दोपहर के मैच शाम 4 बजे और रात के मैच 8 बजे से कराएगा

IPL के 15वें सीजन में लीग के कुछ ही मैच बचे हुए हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2023 से IPLके समय में बदलाव करने का फैसला किया है। अगले साल से रात के मैच 8 बजे से और शाम के मैच 4 बजे से खेले जाएंगे। वर्तमान में दोपहर का मुकाबला 3:30 बजे से और शाम का मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड ने IPL ब्रॉडकास्ट के लिए होड़ में शामिल सभी कंपनियों को पत्र लिखकर सूचित किया है कि अगले सीजन से IPL के दोनों मैचों की टाइमिंग आधा घंटा बढ़ाई गई है। दोहपर का मैच 3:30 बजे के बजाय शाम 4 बजे से शुरू होगा। रात के मुकाबले 7:30 बजे के बजाय रात 8 बजे से होंगे। अभी दोपहर के मुकाबले का टॉस 3 बजे होता है, जबकि रात के मैच के लिए टॉस 7 बजे होता है। अगले साल से दोपहर के मैच के लिए टॉस 3:30 बजे होगा और शाम के मुकाबले का टॉस 7:30 बजे होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES